चुनावी अभियान पर निकले तेजस्वी पर जेडीयू के नीरज का निशाना
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज से अपने चुनावी अभियान की शुरूआत कर दी है। वे आज बांका, भागलपुर और गया में महागठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में सभा करेंगे। आपको बता दें कि बांका से पूर्व केन्द्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव को राजद ने अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि भागलपुर से बुलो मंडल राजद के उम्मीदवार हैं और गया से पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ‘हम’ के उम्मीदवार हैं। तेजस्वी आज इन तीनो उम्मीदवारों के समर्थन में सभा करने वाले हैं। दूसरी तरफ जेडीयू ने तेजस्वी पर हमला किया है।
बबुआ,चुनाव प्रचार में तो जा रहे हैं,सभाओं में इसकी भी सार्वजनिक रूप से घोषणा कर दीजिएगा की किस व्यक्ति से टिकट देने के नाम पर कौन सम्पत्ति लिखवाई गई है..
अरे, हाँ!इस बार तो सीट बंटवारे में भी चांदी रही.जेल में रहने वाले ने 'बेल' वालों को कम सीट पर ही निपटा दिया!#RJD #Congress— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) March 25, 2019
जेडीयू प्रवक्ता नीरज ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि-‘ बबुआ, चुनाव प्रचार में तो जा रहे हैं, सभाओं में इसकी भी सार्वजनिक रूप से घोषणा कर दीजिएगा कि किस व्यक्ति से टिकट देने के नाम पर कौन सम्पत्ति लिखवाई गई है.. अरे, हां इस बार तो सीटं बंटवारे में भी चांदी रही, जेल में रहने वाले ने बेल वाले को कम सीट पर हीं निपटा दिया।’
Comments are closed.