City Post Live
NEWS 24x7

रालोसपा और जदयू के विलय पर बोले तारकिशोर प्रसाद, कहा- बीजेपी का हाथ कभी खाली नहीं रहता

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: आज रालोसपा और जेडीयू में विलय होने की औपचारिक तौर पर घोषणा उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा कर दी गयी है. वहीं इस पर बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने उपेन्द्र कुशवाहा को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने ने उपेन्द्र कुशवाहा को एनडीए के साथ आने पर बधाई देते हुए कहा कि, बीजेपी का हाथ कभी खाली नहीं रहता.

साथ ही कहा कि, रालोसपा का जदयू में विलय से एनडीए मजबूत होगा. एनडीए बिहार में एक बड़ी ताकत के साथ खड़ा है. बता दें कि, उपेन्द्र कुशवाहा ने आज विलय से ठीक पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को आयोजित किया. जिसके दौरान उन्होंने कहा कि, हमारे पास सामाजिक और राजनीतिक संघर्ष के लिए इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा था.  इससे ना केवल हमारा संघर्ष मजबूत होगा बल्कि बिहार की राजनीति में हम और ज्यादा सशक्त बनेंगे.

रालोसपा के नेता उपेंद्र कुशवाहा की आज 8 साल बाद अपने पुराने घर में वापसी हुई है. वे अब तक दो बार JDU छोड़ चुके हैं. वहीं इक बार फिर से वे जेडीयू में शामिल हो गए हैं और जदयू को उम्‍मीद है कि उपेंद्र के साथ आने से पार्टी का लवकुश (कुर्मी-कुशवाहा) समीकरण फिर से मजबूत होगा.

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.