सिटी पोस्ट लाइव: आज बिहार विधान परिषद के उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तिथि है. वहीं, आज तनवीर अख्तर की पत्नी रोजीना नाजिश ने एमएलसी पद के लिए नामांकन किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे. इन सभी की मौजूदगी में रोजीना नाजिश ने नामांकन पत्र दाखिल किया. बता दें कि, दिवंगत विधान पार्षद तनवीर अख्तर के निधन के बाद वह सीट खाली हो गयी थी.
जिसके बाद उसी सीट के लिए रोजीना नाजिश को उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि, रोजीना नाजिश को उम्मीदवार बनाने की घोषणा कल ही कर दी गयी थी, जिसके बाद आज उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया और उनका निर्विरोध जाना भी तय है. अब तक एमएलसी पद के लिए किसी ने भी नामांकन नहीं किया है. वहीं, आज आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन किया. पटना प्रमंडल कार्यालय में 10 हजार रुपये सिक्योरिटी डिपाजिट रोजीना की तरफ से जमा की गई है.
बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही जदयू में शामिल विधान पार्षद तनवीर अख्तर की कोरोना से मौत हो गयी थी. जिसके बाद यह सीट खाली रह गयी थी. इस एक एमएलसी पद के लिए चुनाव हों अता. जिसके लिए एनडीए की तरफ से रोजीना नाजिश ने नामांकन पर्चा भर दिया है. इसके अलावे अन्य किसी भी पार्टी ने इस पद के लिए अब तक नामांकन नहीं किया है जिससे रोजीना नाजिश का निर्विरोध चुना जाना तय हो चूका है.
Comments are closed.