तेजप्रताप पर राजद नहीं करेगी कार्रवाई, मनोज झा बोले-‘तेजप्रताप ने अनुशासन नहीं तोड़ा’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपनी हीं पार्टी के लिए सबसे बड़ी मुश्किल बने हैं। कई बार तेजप्रताप अपनी पार्टी के राजनीतिक विरोधी की तरह नजर आते हैं क्योंकि वे राजद के नेताओं पर हीं खुलकर हमला करने लगते हैं। पार्टी के कई लोकसभा उम्मीदवारों के लिए भी वे विलेन बने हैं क्योंकि वे उनके खिलाफ लगातार प्रचार कर रहे हैं। बावजूद इसके राजद तेजप्रताप यादव की बगावत को अनुशासनहीनता नहीं मानती।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि तेजप्रताप यादव ने जो किया है या जो कर रहे हैं वो पार्टी के अनुशासन के दायरे में रह कर कर रहे हैं इसलिए उन्होंने कोई अनुशासनहीनता नहीं की है। मनोज झा का यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे पहले पार्टी के कुछ बड़े नेताओं की ओर से यह संकेत दिये गये थे कि राजद तेजप्रताप यादव के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव ने खुलेयाम पार्टी से बगावत कर दो लोकसभा क्षेत्रों से अपना उम्मीदवार उतार दिया।शिवहर और जहानाबाद के अपने उम्मीदवार के पक्ष में तो उन्होंने खुलेयाम चुनाव प्रचार भी किया।
हालांकि शिवहर प्रत्याशी का नामंकन रद्द हो गया। लेकिन तेजप्रताप यादव जहानाबाद के राजद प्रत्याशी के विरोध में खुलेयाम प्रचार कर रहे हैं।वे जहानाबाद से अपने उम्मीदवार चंद्रप्रकाश को जिताने की अपील कर रहे हैं।तेजप्रताप यादव नें तो वहां के राजद प्रत्याशी सुरेन्द्र यादव को हथियार तस्कर तक कह डाला था। तेजप्रताप इतने से भी नहीं माने और सुरेन्द्र यादव को बीजेपी आरएसएस का आदमी तक करार दे दिया।
Comments are closed.