तेजप्रताप यादव की दरियादिली, बेघर महिला को राजद कार्यालय में दी झोपड़ी बनाने की जगह
सिटी पोस्ट लाइवः राजनीति में फुलफार्म में लौटे बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का रोज अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। लोग रोज उनके नये-नये रूप देख रहे हैं। वे रोज पार्टी आॅफिस में जनता दरबार लगाते हैं, लोगोें की समस्याएं सुनते हैं और समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात भी करते हैं। कभी तेजप्रताप यादव समस्याओं को लेकर थाने पर धरना देते हैं, तो कभी दलित बस्ती जाकर बीमार महिला को अस्पताल भेजते हैं, कभी वे जमीन पर बैठकर फरियादियों की फरियाद सुनते हैं। आज तेजप्रताप यादव का एक और रूप देखने को मिला है। दरअसल लालू के लालू कितने दरियादिल हैं यह भी आज देखने को मिला। दरअसल आज तेजप्रताप यादव के दरबार में एक फरियादी महिला तेजप्रताप से यह गुहार लगाई की उनका आशियाना तोड़ दिया गया है.
फरियादी ने कहा कि इनके रहने के ठिकाने को प्रशासन ने तोड़ दिया है. इस फरियाद पर तेजप्रताप ने पहले महिला से यह पूछा कि आपका घर अवैध था फिर भी मैं प्रशासन से बात करुंगा. लेकिन जब महिला ने पूरी रात सड़क पर गुजारने की बात कही तो तेजप्रताप भावुक हो गए और उन्होंने पार्टी दफ्तर में ही महिला के रहने के लिए झोपड़ी बनाने की इज्जात दे दी. तेजप्रताप यादव ने आज जनता दरबार में एक ऐसा फैसला लिया जिसे देखकर वहां मौजूद लोग अचंभे में पड़ गए.
Comments are closed.