City Post Live
NEWS 24x7

जज्बात से सिस्टम खेल रहा है और सरकार के नियंत्रण से ये सिस्टम बाहर : सुदेश  

सरायकेला से इचागढ़ पहुंची पद यात्रा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

जज्बात से सिस्टम खेल रहा है और सरकार के नियंत्रण से ये सिस्टम बाहर : सुदेश  
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : स्वराज स्वाभिमान यात्रा लेकर इचागढ़ पहुंचे आजसू पार्टी के केंद्रीय अध़्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है गांवों के गरीब और वंचित के जज्बात से सिस्टम खेल रहा है और सरकार के नियंत्रण से ये सिस्टम बाहर है। वे जहां जा रहे हैं वंचित लोगों की एक ही आवाज सुनाई पड़ रही है पेंशन, राशन और आवास नहीं मिलता। स्कूल भवन तो है, पर टीचर नहीं अस्पताल है, तो डॉक्टर दवा नहीं। इसके उपर गांव और पंचायत की बात सुनी नहीं जाती। मानो लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव हिला कर रख दी गई है। श्री महतो ने कुराली में शहीद अजीत महतो को श्रद्धांजलि देते हुए इचागढ़ को गांवों में पद यात्रा शुरू की और देर शाम तक उन्होंने खूंटी, चौका मोड़, पालगम, मतकमडीह, बांती, धतकीडीह, चिलगू, हाड़डीह में चौपाल लगाकर लोगों से सीधी बात की। खूंटी की चौपाल में गांव की महिलाओं ने सरकार योजनाओं और कल्याण कारी कार्यक्रमों की हकीकत बताई। सबकी सुनने केसाहस बाद श्री महतो ने कहा कि ये पेंशन, राशन और आवास से जुड़ी योजनाएं दशकों पुरानी है। सरकार इन योजनाओं पर अरबों खर्च करती है, लेकिन इसके असली हकदार लाभ पाने से वंचित रहते हैं और जिन्हें लाभ मिल भी गया, तो इसके लिए उन्हें सरकारी तंत्र के पास उन्हें तमाम आरजू मिन्नत करनी होती है। उन्होंने कहा कि वे सरकार बनाने या बचाने की गरज से गांव-गांव नहीं निकले हैं और ना ही इस काम के लिए मीलों पैदल चल रहे हैं, उनका मकसद झारखंडी विचारों को स्थापित करते हुए आम लोगों का स्वाभिमान जगाना है। अभी की राजनीति में यही हावी है कि योजना के शिलान्यास उदघाटन या चुनावी सभा के दौरान नेता और जनता आमने-सामने होती या कोई संवाद साझा हो पाता है। उन्हें यह कहने में तनिक हिचक नहीं कि गांवों में बैठकर आम लोगों की भावना-जरूरत को समझने की नौकरशाही ने कोशिश नहीं की और सरकार भी इसकी अनदेखी करती रही। लेकिन हमारे अभियान का देर सही असर तो होगा और आम आदमी की आवाज भी अब सत्ता सचिवालय तक पहुंचेगी।कार्यक्रम में डॉ देवशरण भगत, राजेंद्र मेहता, छवि महतो, खेगेन महतो, सत्यनारायण महतो, दुबराज महतो, अनिता पारित, सरजीत मिर्धा, मांझी साव, प्रो0 रविशंकर, अमृत महतो शामिल थे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.