सिटी पोस्ट लाइव : जद(यू) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह के नाम पर लगी मुहर. इस मीटिंग में सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे, जनता दल यूनाइटेड पार्टी की यह बैठक दिल्ली स्थित कार्यालय में हुई. राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के जदयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर नालंदा में जदयू के नेताओं में हर्षोल्लास का माहौल देखा जा रहा है. जदयू नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दिया.
सांसद ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के मुखिया नीतीश कुमार का आभार जताते हुए जदयू नेताओं ने कहा कि सांसद ललन सिंह के रास्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी को और मजबूती मिलेगी. अध्यक्ष बनने की रेस में नीतीश कुमार के नजदीकी माने जाने वाले और मुंगेर के सांसद ललन सिंह सबसे आगे चल रहे थे. नीतीश कुमार के दो दाएं हाथ में से एक ललन सिंह भी हैं.
आरसीपी सिंह को केंद्र सरकार में मंत्री पद मिल गया लेकिन ललन सिंह खाली हाथ रह गए. ऊपर से नीतीश पर संगठन में लोगों को जगह देने के दौरान लव-कुश समीकरण के पास में बंध जाने का ठप्पा लग गया. ललन सवर्ण जाति भूमिहार से आते हैं तो इन्हें अध्यक्ष बनाकर नीतीश वोटरों को एक मैसेज भी दे सकते हैं, कि JDU सभी जातियों की पार्टी है.
कार्यकर्ताओं को बधाई देने वालों में जदयू सवर्ण प्रकोष्ठ नालंदा के जिलाध्यक्ष जयंत शर्मा, युवा जदयू के प्रदेश महासचिव मुकुंद सिंह, युवा नेता कुणाल दीप, नितेंद्र विक्रम कौशिक, निरंजन कुमार, सिकंदर कुशवाहा, संजीव पंडित सहित दर्जनों नेता मौजूद रहे.
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट
Comments are closed.