स्वराज स्वाभिमान यात्रा से लोगों को मिली साहस व उर्जा : सुदेश
सिटी पोस्ट लाइव : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि जिन जमीनी विषयों को लेकर वह स्वराज स्वाभिमान यात्रा पर निकले थे, उसे आम लोगों ने सीधा तथा साझा संवाद के लिए बड़े प्लेटफॉर्म पर ला खड़ा किया है। पहले चरण में दस दिनों की इस यात्रा ने आम लोगों के बीच साहस, उम्मीद के साथ उर्जा का संचार किया है। आगे यह यात्रा आम लोगों की आवाज बनेगी और यह आवाज असरदार भी होगी। स्वराज स्वाभिमान यात्रा में हर वर्ग से मिले जोरदार समर्थन ने उनका विश्वास भी मजबूत किया है। आम लोगों के साथ संवाद का यह सिलसिला जारी रहेगा। इसके लिए वे दूसरे चरण की यात्रा की तैयारी में जुटे हैं। स्वराज स्वाभिमान यात्रा के विभिन्न चरणों के साथ पूरे राज्य के पांच हजार गांवों से गुजरने का उनका इरादा है। महतो शुक्रवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर से प्रारंभ स्वराज स्वाभिमान यात्रा के पहले चरण में मांडू, गोमिया, बेरमो, डुमरी, सिंदरी और टुंडी विधानसभा क्षेत्र के दौ सौ गांवों से गुजरते हुए पदयात्रा की। साथ ही सौ जगह चौपाल लगायी और सभा की।
Comments are closed.