सिटी पोस्ट लाइव : भागलपुर जि़ला के नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव में कुछ दिन पहले ,बीएसएफ जवान सुबोघ मंडल की पत्नी शिल्पी और उनके पड़ोस के ही एक युवक राहुल की संदिग्घ हालात में मौत हो गयी थी। लेकिन अब इस मामले मे एक चौकाने वाला मोड़ सामने आया है।दरअसल पुलिस ने मृतक के जेब से कुछ रूपये और एक चिठ्ठी बरामद किया है।
पुलिस को मिली चिठ्ठी मे मृतक राहूल ने प्रेम़ प्रसंग का हवाला देते हुए आत्महत्या करने की वजह बताया है। राहूल ने सुसाइड नोट मे शिल्पी के साथ अपने संबंधो को क़ुबुल किया है। राहूल कि माने तो लोगों के लागातार विरोध के कारण दोनों प्रेमी जोड़ी काफी परेशान हो चुके थे। जिसके कारण दोनो प्रेमी ने अपनी इच्छा से आत्म हत्या करने का फैसला किया । पुलिस की माने तो शिल्पी के ससुर के बयान में और बरामद हुयी चिठ्ठी मे लिखी बातों मे काफी सामानता है। लिहाज़ा पुलिस ने मामले को और भी एंगल से तफ़्तिश करना शुरू कर दिया है।
हालांकी पुलिस मामले की संजिदगी को समझते हूये , गहरी तफ्तीश मे जुटी हुई है। अभी तक पुलिस ने यह नही बताया है कि मामाला आत्म हत्या का है या फिर हत्या का। पुलिस ने बरामद सुसाइड नोट को फाँरेंसिक जाँच के लिये भेज दिया है। जहाँ राहूल की हैंड राइटिंग को सुसाइड नोट के हैंड राइटिंग के साथ मिलाकर जाँच किया जायेगा। इसके बाद ही पुलिस सुसाइड नोट की सच्चाई को सामने ला पायेगी।
पुलिस की माने तो इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक रिपोर्ट अहम होगा। राहुल और शिल्पी दोनों के कनपटी में गोली लगी है और गोली आर पार हो गयी है। दरअसल पुलिस के लिये यह देखकर बता पाना मुश्किल हो रहा है कि गोली दायीं तरफ से मारी गयी है या फिर बायीं तरफ से। इस बात को जानने के लिये पुलिस फाँरेंसिक टीम की भी मदद ले रही है। वहीं फोरेंसिक एक्सपर्ट से इस बात का भी पता लगाया जा रहा है, कि शव के पास से बरामद हथियार से ही गोली चली है या फिर किसी दूसरे हथियार का प्रयोग किया गया है.
इस मामले पर नवगछिया की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने कहा कि मामले की जाँच की जा रही है बहुत जल्द ही इसे हल कर लिया जाएगा और सारी सच्चाई सामने होंगी। मामले में साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन किया जा रहा है. मृतक राहुल के पॉकेट से एक सुसाइड नोट मिला है जिसे जांच के लिये भेजा दिया गया है. हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे है।
Comments are closed.