City Post Live
NEWS 24x7

आरजेडी के सदस्यता अभियान पर सुशील मोदी का अटैक-‘बाहुबलियों के डर से रसीद कटा रहे लोग’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

आरजेडी के सदस्यता अभियान पर सुशील मोदी का अटैक-‘बाहुबलियों के डर से रसीद कटा रहे लोग’

सिटी पोस्ट लाइवः आरजेडी का सदस्यता अभियान कार्यक्रम आज दिन भर सुर्खियो में रहा। वजह रही कि तेजस्वी यादव पार्टी के इस अहम कार्यक्रम से भी गायब रहे जबकि यह तय माना जा रहा था कि तेजस्वी हीं पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरूआत करेंगे। इधर आरजेडी के सदस्यता अभियान पर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी हमलावर हैं। डिप्टी सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि तेजस्वी प्रसाद यादव को राजद के सदस्यता अभियान को विश्वसनीय बनाने के लिए सबसे पहले यह बताना चाहिए कि वे 29 साल की उम्र में बिना अच्छी पढ़ाई या व्यवसाय के करोड़ों रूपये की 54 संपतियों के मालिक कैसे बन गये?

राजद का सदस्य बनने वालों को क्या वे बतायेंगे कि पार्टी मौका मिलते हीं उंची जाति के गरीबों को प्राप्त 10 फीसद रिजर्वेशन का प्रावधान खत्म कर देगी? क्या वे बतायेंगे कि जम्मू काश्मीर में आतंकवाद को मासूमों के खून से सींचने वाली और दलितों के साथ अन्याय करने धारा 370 को फिर से बहाल करना चाहती है। जिस दल ने रिजर्वेशन और काश्मीर जैसे अहम मुद्दे पर जनभावना के विपरीत काम किया, उसका सदस्यता अभियान क्या सफल होगा? बाहुबलियों के डर से लोगों के सदस्यता रसीद कटा लेने और चंदा दे देने से कोई पार्टी जनाधार नहीं पा सकती।’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.