City Post Live
NEWS 24x7

सुशील मोदी ने कहा- हमने तो कर दिया बंगला खाली, तेजस्वी नहीं करेंगे तो होगी कार्रवाई

मोदी के बंगले में मच्छर का प्रकोप , भागे मोदी ,पहुंचा नगर निगम, शुरू हुई फोगिंग

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सुशील मोदी ने कहा- हमने तो कर दिया बंगला खाली, तेजस्वी नहीं करेंगे तो होगी कार्रवाई

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में सरकारी बंगले को लेकर राजनीति तेज हो गई है. आज 9 जनवरी को बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने अपना दशकों पुराना सरकारी आवास 1 पोलो रोड खाली कर दिया. सुशील मोदी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकारी बंगला तेजस्वी यादव द्वारा कोर्ट के आदेश के बावजूद खाली नहीं किये जाने के कारण मुझे अस्थायी रूप से 25- ए हार्डिंग रोड स्थित आवास में जाना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि अगर तेजस्वी खुद बंगला खाली नहीं करते हैं तो भवन निर्माण विभाग कानूनसम्म्त कार्रवाई करेगी.

सुशील मोदी ने लगातार कई ट्वीट कर तेजस्वी यादव पर  हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकारी आवास के लिए इतनी लड़ाई, मोह-माया अच्छी नहीं है. 29 वर्ष के तेजस्वी के पास कुल 52 सम्पति और 5 मकान जिनमें पटना में 3 आवास, गोपालगंज में एक आवास और दिल्ली में चार मंजिला आलीशान मकान हैं.

मोदी ने कहा कि जुलाई, 2017 के अंतिम सप्ताह में नई सरकार बनी. राजद के करीब आधे दर्जन मंत्री बंगला खाली नहीं करने के लिए कोर्ट चले गए. तेजस्वी उसके डेढ़-दो महीने बाद कोर्ट गए हाईकोर्ट के सिंगल बेंच से हारने के बाद डब्बल बेंच में गए. कोर्ट का अंतिम निर्णय आने तक सरकार इंतजार कर रही थी. उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अब डबल बेंच  ने भी बंगला खाली करने का आदेश दे दिया है. ऐसे में तेजस्वी को बंगला खाली कर देना चाहिए’

मोदी ने आगे लिखा कि अगर तेजस्वी स्वयंमेव बंगला खाली नहीं करते हैं तो भवन निर्माण विभाग कानूनसम्म्त कार्रवाई करेगी. वैसे उम्मीद करता हूं कि वे स्वतः बंगला खाली कर देंगे. राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे जैसे नेता भी सरकारी बंगले पर अवैध कब्जा बनाये रखने के लिए धरना-प्रदर्शन में शामिल हो जाते हैं.उन्होनें कहा ‘राजद का मंशा है कि सरकार जबरन बंगला खाली कराये और वे लोगों के बीच जाकर बतायें कि उनके साथ ज्यदाती हुई है. मगर नेता प्रतिपक्ष को समझना चाहिए कि सरकारी आवास कोई उनकी निजी सम्पति नहीं है. संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्ति को मर्यादा की रक्षा करनी चाहिए.’

नए आवास पर तकरीबन आधे घंटे रुकने के बाद मोदी फिर अपने काफिले के साथ बाहर निकल गए. उनके बाहर निकलने के बाद पटना नगर निगम की फागिंग वाहन आवास के अंदर गई और तकरीबन आधे घंटे तक पूरे आवास परिसर में फागिंग की गई. दरअसल उनके नए आवास 25/ए हार्गिंग रोड पर मच्छरों का काफी प्रकोप है. फागिंग कर रहे पटना नगर निगम के कर्मचारी के अनुसार इस आवास को लेकर शिकायत मिली थी कि यहां मच्छरों का प्रकोप है. इसके बाद यहां पर मच्छरों को भगाने के लिए फागिंग की गई है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.