सिटी पोस्ट लाइव: इस वक़्त बिहार की राजनीति में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच ट्विटर वार जारी है. वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद ने जब से तेजस्वी यादव द्वारा खोले गए कोविड केयर सेंटर को लेकर टिप्पणी की है तब से वे लालू परिवार के घेरे में आ गए हैं. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बाद अब तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव ने अपनी बहन का साथ देते हुए सुशील मोदी पर हमला कर दिया है.
तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, “कितनी खुशी की बात है न..? आप सरकार में हैं अपने आप को एक सफल नेता भी मानते होंगे और इस महामारी में जहां बिहार की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में, जनता को भुखमरी से बचाने के बारे में सोचना चाहिए वहाँ आप हमारी बहनों के साथ बदतमीजी और अकाउंट लॉक कराने में व्यस्त हैं..! छी..छी..!”
कितनी खुशी की बात है न..? आप सरकार में हैं अपने आप को एक सफल नेता भी मानते होंगे और इस महामारी में जहां बिहार की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में, जनता को भुखमरी से बचाने के बारे में सोचना चाहिए वहाँ आप हमारी बहनों के साथ बदतमीजी और अकाउंट लॉक कराने में व्यस्त हैं..!
छी..छी..! https://t.co/6MSllz9T9c
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 22, 2021
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर कहा कि, “जियो इससे बिहार में कॅरोना भाग गया. बेशर्म कुछ जनता का भी काम कर लिया करो. केवल हाफ पैंट में ही भागते रहोंगे. रणछोड़दास.” बता दें कि, ट्विटर पर एक के बाद एक दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमलावर बने हुए हैं. बता दें कि, रोहिणी आचार्य का ट्विटर अकाउंट भी लॉक किया गया था, जिसके बाद आज उनके अकाउंट को एक्टिव भी कर दिया गया है.
जियो इससे बिहार में कॅरोना भाग गया. बेशर्म कुछ जनता का भी काम कर लिया करो. केवल हाफ पैंट में ही भागते रहोंगे. रणछोड़दास.,,,,
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi__) May 22, 2021
Comments are closed.