City Post Live
NEWS 24x7

गुंजन खेमका के परिजनों से मिले सुशील मोदी, कहा- होगी सख्त से सख्त कार्रवाई

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

गुंजन खेमका के परिजनों से मिले सुशील मोदी, कहा- होगी सख्त से सख्त कार्रवाई

सिटी पोस्ट लाइव : उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अमेरिका से लौटते ही गुंजन खेमका के परिजनों से मिलने पटना आवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गुंजन खेमका मेरे परिवार के सदस्य की तरह था. उसकी हत्या से मैं बेहद दुखी हूँ. उन्होंने कहा कि उनकी हत्या करने वाले अपरधियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें हाजीपुर में गुरुवार 20 दिसंबर को दिनदहाड़े बिहार के बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की अपरधियों ने हत्या कर दी. हत्या के बाद से ही पुलिस अपरधियों की खाक छान रही है. लेकिन अबतक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पूरी प्लानिंग के साथ हुई यह हत्या मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर हत्याकांड जैसी लगती है.

बता दे इस हत्या के बाद से विपक्ष लगातार बिहार सरकार पर हमलावर है जबकि सत्ताधारी दल अपरधियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की बात कह रही है. इससे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  गुंजन खेमका के हत्यारों को किसी भी सूरत में ढूंढ निकालने का आदेश पुलिस मुख्यालय को दिया था. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर ट्वीट के माध्यम से हमला बोला है. तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए कहा कि हैल्लो अन्तरात्मा..हैल्लो…हैल्लो..नैतिकता.. हैल्लो… बिहार में गोलियों की बरसात हो रही है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में सीट शेयरिंग में मस्त है। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी 15 दिनों से अमेरिका में सैर-सपाटा कर रहे है और यहाँ गुंडे तांडव मचाए हुए है।

वहीं बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध पर विपक्ष के हमले को लेकर बीजेपी नेता ने कहा कि घटनाएं होना बहुत दुखद है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के शासनकाल में अपराधियों को संरक्षण मिलता था लेकिन आज अपराधी कोई घटना करता है तो उसको सजा मिलती है. जबकि कारोबारी गुंजन खेमका की हत्या को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले में बहुत जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.