City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी यादव के समर्थन में उतरे सुशील मोदी, कहा-अंतरजातीय विवाह के लिए हिम्मत चाहिए

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सबसे बड़े राजनीति घराने के सबसे छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अंतरजातीय विवाह कर वे अपनों के निशाने पर आ गए हैं. लेकिन जो उनके कट्टर विरोधी कहे जाते हैं उन्होंने उनका समर्थन कर दिया है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत ही बेहतरीन काम किया है. अंतरजातीय विवाह करने के लिए हिम्मत होने चाहिए जो उन्होंने दिखाया है. सुशील मोदी ने तेजस्वी को बधाई देते हुए कहा कि मैंने भी अंतरजातीय विवाह किया था. उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. तेजस्वी ने जो मानक बनाया उसे राजद के दूसरे लोग भी फॉलो करें.

वहीं सुशील मोदी ने कहा कि सरकार अन्तर्राजातीय विवाह को बढ़ावा देने के लिए 50 हजार प्रोत्साहन राशि देती है और अगर तेजस्वी यादव आवेदन करेंगे तो उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा. इस दौरान मोदी से जब तेजस्वी के बहूभोज में जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर मुझे उस भोज में आमंत्रण मिलता है तो मैं भी बहूभोज में जरूर जाऊंगा. मालूम हो कि तेजस्वी यादव ने दिल्ली में अपनी बचपन की दोस्त रेचल से शादी रचाई है.

तेजस्वी की इस शादी को लेकर बिहार में सियासत गरमा गई है और खुद उनके सगे मामा साधु यादव ही इस शादी के विरोध में न केवल खुद बयान दे रहे हैं बल्कि लालू परिवार के इस फैसले के खिलाफ लगातार कई संगीन आरोप लगा रहे हैं. वहीं सुशील मोदी जो हमेशा लालू परिवार पर हमला करते दिखे हैं उन्होंने इस बार उनका समर्थन किया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.