City Post Live
NEWS 24x7

सुशील मोदी ने लालू को दी फिल्म देखने की सलाह, कहा-‘गंगाजल और अपहरण देखेंगे तो समझ जाएंगे’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सुशील मोदी ने लालू को दी फिल्म देखने की सलाह, कहा-‘गंगाजल और अपहरण देखेंगे तो समझ जाएंगे’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को फिल्म देखने की सलाह दी है। डिप्टी सीएम ने लालू को प्रकाश झा की वो दो फिल्में देखने की सलाह दी है जो बिहार की पृष्ठभूमि पर आधारित है। उन्होंने लालू को अपहरण और गंगाजल फिल्म देखने की सलाह दी है। सुशील मोदी ने कहा कि उन्हें यदि अपना राजकाल याद नहीं है तो कम से कम प्रकाश झा की दो फिल्में गंगाजल और अपहरण को देखना चाहिए. उनको याद आ जाएगा कि उनके समय बिहार में किस तरह से सत्ता चलती थी.

सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लालू-राबड़ी राज में जहां जातीय नरसंहार और नक्सली उग्रवाद के चलते खेती-किसानी चैपट हुई. वहीं हत्या, लूट और उद्यमियों-व्यवसायियों से फिरौती वसूलने के लिए अपहरण की बढ़ती घटनाओं के चलते व्यापार ठप पड़ गया था.ग्रामीण और शहरी, दोनों अर्थव्यवस्था को ध्वस्त कर लालू प्रसाद ने हर वर्ग के लोगों की रोजी-रोटी छीनी और उनको पलायन के लिए मजबूर कर दिया. लालू प्रसाद को अपने राजपाट की भयावहता याद न हो, तो ‘गंगाजल’ और ‘अपहरण’ फिल्म फिर से देख लें.

बिहार के उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा है कि राजद काल के बिहार में न अच्छी सड़क थी, न पर्याप्त बिजली, विकास ठप था. स्कूली शिक्षा चरवाहा विद्यालय के स्तर पर आ गई थी और राजनीतिक पसंद के लोगों को कुलपति बनाकर विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता नष्ट कर दी गई थी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.