City Post Live
NEWS 24x7

महाराष्ट्र पर आ गया ‘सुप्रीम’ फैसला, कल शाम पांच बजे के बाद बहुमत परीक्षण

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

महाराष्ट्र पर आ गया ‘सुप्रीम’ फैसला, कल शाम पांच बजे के बाद बहुमत परीक्षण

सिटी पोस्ट लाइवः महाराष्ट्र के सियासी उलटफेर पर सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना अहम फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने आज आदेश दिया है कि कल विधायकों के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद फ्लोर टेस्ट हो। अदालत ने प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने का भी आदेश दिया है। प्रोटेम स्पीकर सभी विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इसके तुरंत बाद प्रोटेम स्पीकर बहुमत परीक्षण कराएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा है कि पूरी प्रकिया का लाइव प्रसारण होगा साथ ही गुप्त मतदान नहीं होगा।

अदालत ने कहा कि संवैधानिक मुद्दों को छूने, लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान में रखने और संविधान को कायम रखने की जरूरत है। अदालत ने यह फैसला हरीश रावत, एसआर बोम्मई केस के आधार पर दिया है।इससे पहले शनिवार को एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना ने संयुक्त रूप से शीर्ष अदालत में राज्यपाल द्वारा नवनियुक्त सरकार को रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज की थी।

वहीं विपक्ष जल्द से जल्द बहुमत परीक्षण कराने की मांग कर रहा था। जिसे लेकर अदालत ने अपना फैसला दे दिया। अदालत में रविवार और सोमवार को सत्ता और विपक्षी दलों के वकीलों ने तीखी बहस की थी। जिसके बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.