महाराष्ट्र : फडणवीस सरकार के गठन की चुनौती याचिका पर आज SC में सुनवाई.
सिटी पोस्ट लाइव : 23 नवंबर को एनसीपी के साथ बीजेपी के महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद से राजनीतिक उठापटक जारी है.देवेन्द्र फडणवीस सीएम और एनसीपी के अजीत पवार डिप्टी सीएम तो बन चुके हैं लेकिन उनकी सरकार को गिराने के लिए ऐड़ी-चोटी काप्रयास जारी है. सरकार गठन के खिलाफ एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.आज इस याचिका पर सुनवाई होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने देवेंद्र फडणवीस सरकार के गठन को चुनौती देने वाली कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की याचिका पर छुट्टी के दिन भी सुनवाई की.तीन जजों की बेंच ने कहा कि बेशक बहुमत साबित करने का फ्लोर टेस्ट ही तरीका है, लेकिन हम पहले फडणवीस-अजित पवार की ओर से दिए गए विधायकों के समर्थन वाले पत्र और राज्यपाल से मिली सरकार बनाने की चिट्ठी देखना चाहते हैं. कोर्ट ने ये पत्र सोमवार 10:30 बजे तक पेश करने को कहा और इस मामले में केंद्र, महाराष्ट्र, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को नोटिस जारी किया. अब आज एकबार फिर इस मामले पर आज सोमवार सुबह सुनवाई होगी.
शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की ओर से कहा गया कि फडणवीस के पास पर्याप्त संख्या नहीं है. उन्हें 24 घंटे में बहुमत साबित करने को कहें. बिना कैबिनेट मीटिंग के राष्ट्रपति शासन हटाना अजीब और लोकतंत्र की हत्या है. विपक्ष का आरोप है कि राज्यपाल केंद्र सरकार के ईशारे पर काम कर रहे हैं. महाराष्ट्र बीजेपी और निर्दलीय विधायकों की ओर से मुकुल रोहतगी ने रविवार को सुनवाई पर ही सवाल उठाए और कहा कि इमरजेंसी नहीं थी. पहले उन्हें हाईकोर्ट जाना चाहिए था.
Comments are closed.