City Post Live
NEWS 24x7

बूथों पर पहुंचने लगे आम और खास मतदाता, सुनील कुमार पिंटू ने डाला वोट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बूथों पर पहुंचने लगे आम और खास मतदाता, सुनील कुमार पिंटू ने डाला वोट

सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत आज बिहार की भी 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। बिहार में सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सारण और हाजीपुर की सीट के लिए आज मतदान हो रहा है। लोकतंत्र के इस महापर्व में आम और खास सभी लोग हिस्सा ले रहे हैं। मतदान केन्द्रो पर भी चाहे आम हो या खास सभी मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। सीतामढ़ी में एनडीए उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू ने अपना वोट डाला है।

पिंटू ने सीतामढ़ी के एमआरडी स्कूल बूथ संख्या 86 पर मतदान किया है साथ उन्होंने लोगों से भी वोट डालने की अपील की है। आपको बता दें कि बिहार के इन पांच सीटों पर कुल 82 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला 87 लाख मतदाताओं के हाथ मे है। आज 8889 मतदान केंद्रों पर वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा।

करीब 65000 मतदानकर्मियों, 4349 माइक्रो आब्जर्बर और 1200 गाड़ियों के सहारे चुनाव पर गहरी नजर रखी जा रही है।82 प्रत्याशियों में से सारण सीट पर राजीव प्रताप रूढ़ि बनाम चन्द्रिका राय, हाजीपुर में पशुपति पारस बनाम शिवचन्द्र राम,मधुबनी में शकील ,बद्री,और अशोक यादव सीतामढ़ी में पिंटू सिंह बनाम अर्जुन राय व माधव चैधरी ,मुजफ्फरपुर में अजय निषाद बनाम राजभूषण चैधरी के बीच मुकाबला हो रहा है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.