प्रचंड जीत पर सूमो का बयान-‘स्टार्ट नहीं हो पायी महागठबंधन की गाड़ी, झगड़े में उलझे रहे’
सिटी पोस्ट लाइवः पूरे देश सहित बिहार में एनडीए को मिली अप्रत्याशित सफलता पर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का बयान सामने आया है। एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि इस बार 2014 से भी ज्यादा मोदी लहर थी। मोदी लहर की वजह से हीं बिहार में महागठबंधन की गाड़ी स्टार्ट हीं नहीं हो पायी। वे आपसी झगड़े में उलझे रहे। 10 सीटों को लेकर महागठबंधन में लगातार विवाद चलता रहा। हमे पहले से उम्मीद थी कि हम बिहार की 40 में 40 सीटें जीतेंगे लेकिन किशनगंज की सीट बेहद कम मतों के अंतर से एनडीए हार गयी।
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में हीं लड़ा जाएगा। 2010 के विधानसभा चुनाव में राजद 22 सीटों पर पहुंच गयी थी। 2020 में भी यही होगा। राज्य सरकार ने जो काम किया है उससे बिहार विधान सभा चुनाव में भी हमारी प्रचंड जीत तय है क्योंकि जो काम करेगा वही राज करेगा। बिहार में एनडीए की अप्रत्याशित जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में पीएम मोदी के नाम पर, और नीतीश कुमार और एनडीए सरकार के काम के नाम पर लोगों ने वोट दिया और हमारी प्रचंड जीत हुई।
Comments are closed.