11 अक्टूबर से बूथ प्रभारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे सुदेश
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो 11 अक्तूबर से चुनावी मुहिम को आगे बढ़ाएंगे। सुदेश महतो शुक्रवार को तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के बूथ प्रभारियों की बैठक करेंगे। यह बैठक तमाड़ स्थित सलगाडीह में होगी। इससे पहले तमाड़ में महिला सम्मेलन किया जा चुका है। साथ ही बूथ प्रभारियों को भी कई बिंदुओं पर काम सौंपा गया है। आजसू प्रवक्ता देवशरण भगत ने गुरूवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 11 अक्तूबर को होने वाली बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देश की समीक्षा के साथ चुनावी तैयारियों की जानकारी ली जाएगी। इसके लिए बुंडू प्रखंड प्रभारी हरिहर महतो को पहले ही जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि 12 अक्तूबर को आजसू अध्यक्ष डुमरी और गोमिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ प्रभारियों की बैठक करेंगे। डुमरी विधानसभा क्षेत्र की बैठक नवाडीह प्रखंड स्थित मॉडर्न डॉकबंगला में होगी। उन्होंने बताया कि इसी दिन गोमिया विधानसभा क्षेत्र में मिलन समारोह का आयोजन होगा। इसमें पार्टी के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, महासचिव डॉ लंबोदर महतो भी मौजूद रहेंगे। मिलन समारोह में कई दलों के कार्यकर्ता आजसू पार्टी में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 13 अक्तूबर को सुदेश कुमार महतो चक्रधरपुर और मनोहरपुर के दौरे पर जाएंगे एवं दोनों विधानसभा क्षेत्र के बूथ प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा 15 अक्तूबर को आजसू अध्यक्ष सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर जाएंगे। सिमरिया में चूल्हा प्रमुखों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इससे पहले सिमरिया में महिला सम्मेलन और बूथ प्रभारियों की बैठक की जा चुकी है।