स्वास्थ्य मंत्री के गमछा वाली सलाह पर भड़के तेजस्वी तेजप्रताप, कहा-‘अजबे ज्ञानी हैं पांडेय जी’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कोरोना से बचने के लिए गमछा और घरेलू मास्क के उपयोग की सलाह दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि-‘कोरोना पर काबू को गमछा व घरेलू मास्क का उपयोग करें। बिहार के स्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडेय को यह सलाह भारी पड़ गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने उन पर हमला किया है।
तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘और वेंटिलेटर ना मिले तो खटिया का और पीपीई किट ना मिले तो रेन कोट का उपयोग करें है ना? बिहार में लाखों हथकरघा बुनकर हैं। सरकार ने मास्क निर्माण में इनकी सेवाएं क्यों नहीं ली? आपके द्वारा मास्क उपलब्ध नहीं कराने पर आपकी सलाह बिना हीं बिहारी अपनी शान-पहचान के प्रतीक गमछे का उपयोग कर रहे हैं।
वहीं तेजप्रताप यादव ने लिखा कि-‘अजीब प्रकार का महाज्ञानी स्वास्थ्य मंत्री पाया है हमारा बिहार..! लगे हाथ गमछे का रंग भी क्लियर कर देते। अपनी कामचोरी, कुव्यवस्था व बदहाली को छुपाने के लिए घरेलू मास्क का दुहाई देने लगे? ऐसा न ह ो कल होकर एम्बुलेंस के बदले जुगाड़ गाड़ी को उपयोग में लाने जैसा ज्ञान बांचने लगे।’
Comments are closed.