सिटी पोस्ट लाइवः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कभी आईपीएल टीम का हिस्सा रहे हैं और इन दिनों जिस तरह वे अपने राजनीतिक विरोधियों पर आक्रामक हैं उससे लग यही रहा है कि तेजस्वी बिहार की सियासी पिच पर भी आईपीएल के ट्वेंटी-20 अंदाज में बैटिंग करना चाहते हैं। तेजस्वी ताबड़तोड़ ट्वीट कर रहे हैं, वीडियोज पोस्ट कर रहे हैं और प्रेस काॅन्फ्रेंस कर रहे हैं। आज सुबह-सुबह भी उन्होंने दिल्ली डेयर डेविल्स की जर्सी पहनकर बीजेपी के खिलाफ खूब बैटिंग की है। तेजस्वी ने बीजेपी की वर्चुअल रैली के खिलाफ अपना प्लान भी बताया।
तेजस्वी ने कहा कि-‘हमलोग गरीबों की चिंता कर रहे हैं, भूखे लोगों के पेट भरने में हमलोग लगे हुए हैं। नौजवान बेरोजगार हो रहे हैं, किसान तबाह हो रहे हैं। बिहार की निकम्मी डबल इंजन की सरकार, बीजेपी-नीतीश कुमार अपनी सत्ता की भूख मिटाने में लगे हुए हैं।
अच्छा होता डिजिटल रैली की जगह डिजिटल तरीके से लोगों का पेट भरने की कोशिश करते। अगर बीजेपी 7 जून को वर्चुअल रैली करेगी तो आरजेडी भी 7 जून को हीं इस रैली का प्रतिकार करेगी। हम इसी दिन मजदूरों और किसानों की आवाज उठाएंगे।
Comments are closed.