City Post Live
NEWS 24x7

बालिका गृह मामले पर तेजस्वी का हमला-‘सीएम ने बचाया बलात्कारियों और अत्याचारियों को’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बालिका गृह मामले पर तेजस्वी का हमला-‘सीएम ने बचाया बलात्कारियों और अत्याचारियों को’

सिटी पोस्ट लाइवः मुफ्फरपुर के बहुचर्चित बालिक गृहकांड को लेकर 2019 से पहले एक बार फिर बिहार की राजनीति गरमा गयी है। एक न्यूज बेवसाइट की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।  इससे पहले भी राजद और तमाम विपक्षी पार्टियां बालिका गृहकांड को लेकर सरकार पर निशाना साधती रही है और इस मामले में सरकार की भूमिका पर सवाल उठाती रही है। आज तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘ बिहार सीएम नीतीश कुमार जी ने बालिका गृह की लड़कियों के बलात्कारियों और अत्याचारियों को बचाने में पुरजोर मदद की है। मुजफ्फरपुर बालिका गृह की लड़किया मधुबनी भेजी गयी जिनमें कुछ की हत्या कर दी गयी है और कुछ गायब है। सीएम के एक बेहद करीबी संचालक हैं।’ जाहिर बालिका गृह कांड को लेकर एक बार फिर तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हंैं और सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

आपको बता दें कि इस बहुचर्चित कांड का मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर जेल में है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया था और सरकार और बिहार पुलिस को फटकार भी लगायी थी। अब चुनाव से पहले एक बार फिर बालिका गृहकांड को लेकर राजनीति गर्म है और तेजस्वी यादव के इस ट्वीट से साफ है कि यह मुद्दा विपक्ष के अहम मुद्दों में से एक होने वाला है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.