झारखंड में भाजपा की प्रचंड लहर , 65-70 सीटें जीतेगी पार्टी : रामचंद्र चंद्रवंशी
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से बात करते हुए दावा किया कि झारखंड में भाजपा की प्रचंड लहर है। पहले चरण के चुनाव में ही यह आसार दिख रहा है कि भाजपा 9 सीटों पर बढ़त बना चुकी है। दूसरे चरण का चुनाव कल है और तीसरे चरण में रामगढ़ विधानसभा में मतदान होना है। इन स्थानों पर भी भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में रुझान काफी अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने झारखंड में 65 बार का नारा दिया है लेकिन मुझे उम्मीद है कि लगभग 70 सीटें पूरे प्रदेश में भाजपा जीतेगी। रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चंद्रवंशी समाज की संख्या अच्छी-खासी है। यहां चंद्रवंशी समाज संगठित भी है। आज वे समाज के लोगों के साथ बैठक करेंगे और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। उन्होंने बताया कि रामगढ़ विधानसभा के उम्मीदवार रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू के पक्ष में प्रचार करेंगे। उनका प्रचार करने का तरीका अलग है। उन्होंने कहा कि वे हर गांव में जाएंगे और चंद्रवंशी समाज को एकजुट करेंगे। उन्होंने यह भी संदेश दिया कि भाजपा ने चंद्रवंशी समाज को जो सम्मान दिया है, वह किसी और पार्टी में नहीं दिया है। यही वजह है कि बिहार और झारखंड में 2-2 मंत्री पद चंद्रवंशी समाज से आए लोगों को दिया गया है। इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण चंद्र भौमिक, रंजीत पांडे, वरुण सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
Comments are closed.