‘सदन से मुंह चुराकर फेसबुक पर दिल के गुबार निकाल रहे तेजस्वी, सहयोगी नया नेता चुनने की बात कह रहे
’सिटी पोस्ट लाइवः आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव के बाद अज्ञातवास पर चले गये। महीनों बाद लौटे तो लगा कि यह तेजस्वी यादव की बिहार के पाॅलिटिकल सीन में पूर्ण वापसी है लेकिन वे फिर गायब हो गये। उनके सियासी दुश्मन हीं नहीं उनके सहयोगी और खुद उनकी पार्टी के नेता सवाल उठाते रहे। अब तेजस्वी यादव अपने दूसरे अज्ञातवास के बाद फिर लौटे हैं। नजर तो नहीं आए हैं लेकिन फेसबुक और ट्विटर पर दिल की बात लिखी है। तेजस्वी के दिल की बात पर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बड़ा अटैक किया है।
बिहार विधानसभा में जिन्हें केवल लालू प्रसाद का पुत्र होने की वजह से विरोधी दल के नेता जैसा बड़ा पद मिल गया, उन्होंने अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वाह करने में ऐसी लापरवाही बरती कि अब राजद के सहयोगी भी नया चुनने की बात कह रहे हैं।
यदि वे विधानसभा में तथ्यों के साथ हर…….. pic.twitter.com/F3REK2DWPo— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 2, 2019
डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि बिहार विधानसभा में जिन्हें केवल लालू प्रसाद का पुत्र होने की वजह से विरोधी दल के नेता जैसा बड़ा पद मिल गया, उन्होंने अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वाह करने में ऐसी लापरवाही बरती कि अब राजद के सहयोगी भी नया चुनने की बात कह रहे हैं। यदि वे विधानसभा में तथ्यों के साथ हर मुद्दे पर बिंदुवार बोलने की योग्यता रखते, तो उन्हें सदन में मुंह चुराकर फेसबुक पर दिल के गुबार न निकालने पड़ते। जिनके माता-पिता के राज में सरकार अस्पताल वीरान हो गये थे और स्कूल-काॅलेज की जगह चरवाहा विद्यालय खुले थे, उन्हें आज बिहार की सबसे तेज विकास दर भी नहीं दिखती। जाहिर है तेजस्वी की दिल की बात पर भी बिहार की सियासत का पारा चढ़ गया है।
Comments are closed.