एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने किया विभिन्न जिलों का दौरा
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह को राष्ट्रीय समिति द्वारा साहेबगंज जोन का प्रभारी बनाया गया है। उन्हें साहेबगंज जोन के छह जिले साहेबगंज, पाकुड़, दुमका , देवघर, जामताड़ा और गोड्डा का प्रभार दिया गया है। आगामी विधानसभा चुनाव एवं छात्रसंघ चुनाव को देखते हुए इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को जिलों का दौरा किया। जिसमें उन्होंने छात्रों के साथ बैठक कर रणनीति तय की। सबसे पहले पाकुड़ जिला में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सहजाद मेहना की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में बैठक हुई। उसके बाद साहेबगंज जिला के बरहरवा प्रखंड में साहेबगंज जिला के अध्यक्ष तनवीर राजा की अध्यक्षता में बीएसके कॉलेज में बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस और एनएसयूआई को मजबूत करने पर चर्चा की गई। इंद्रजीत सिंह ने जिन-जिन जिलों में कॉलेज कमिटी नहीं बनी है, वहां तुरंत कॉलेज कमिटी एवं सदस्यता अभियान कार्यक्रम करने का निर्देश दिया। इस मौके पर आकाश रजवार, राजू सिंह, गोविंद आदि मौजूद थे।
Comments are closed.