रोहतास : रिंकू सोनी ने रालोसपा का छोड़ा साथ, कुशवाहा पर लगाए गंभीर आरोप
सिटी पोस्ट लाइव : रालोसपा के प्रदेश सचिव व पूर्व डेहरी विधानसभा के NDA प्रत्याशी जितेंद्र कुमार उर्फ रिंकू सोनी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता व प्रदेश सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया। रिंकू सोनी ने बताया कि आज अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा व प्रदेश कार्यालय को अपना इस्तीफा भेज दिया है। क्योंकि रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जबसे महागठबंधन में शामिल हुए हैं, तब से मैं पार्टी में असहज महसूस कर रहा था। क्योंकि जिस पार्टी और नेता के खिलाफ मैने पिछले विधानसभा चुनाव में NDA प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था और डेहरी की जनता ने मुझे NDA के प्रत्याशी के रूप में आपार प्यार और आशीर्वाद दिया था। अब उसी भ्रष्ट पार्टी के लिए वोट मांगना मंजूर नहीं।
आज माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय ने महागठबंधन से तालमेल कर अलकतरा घोटाले में जेल में बंद सजायाप्ता पूर्व मंत्री मो.इलियास हुसैन और उनकी पार्टी से गठबंधन कर लिया। जबकि डेहरी की जनता ने इसी घोटालेबाज नेता और उनकी पार्टी के खिलाफ आपार वोट दिये थे, आज उन्ही जनता को कलंकित करने का काम उपेन्द्र कुशवाहा ने किया है। इसलिये मैन अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझते हुये और डेहरी की जनता की भावनाओं को समझते हुये, आज रालोसपा से इस्तीफा दिया है।
बताते चले कि कुछ महीने पूर्व राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व पथ निर्माण मंत्री और अलकतरा घोटाले में जेल में बंद सजायफ्ता मो. इलियास हुसैन की विधानसभा से सदस्यता खत्म होने के बाद, डेहरी विधानसभा में उपचुनाव का माहौल गरमाया हुआ है। और आगामी 2019 में लोकसभा चुनाव के समय में ही डेहरी विधानसभा का उपचुनाव होने की घोषणा के बाद से ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है। चूंकि पिछली विधानसभा चुनाव में रिंकू सोनी NDA में रालोसपा से डेहरी विधान सभा से चुनाव लाडे थे। और करीब चार हज़ार मतों से राजद के मो. इलियास हुसैन से चुनाव हारा था।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.