सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज राज्य सरकार द्वारा छठ पर्व को लेकर जारी तुगलकी फरमान पर कड़ा विरोध किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सरकार को निर्णय पर पुनर्विचार का आग्रह किया। दीपक प्रकाश ने लिखा कि लोक आस्था,लोक स्वास्थ्य ,प्रकृति एवम पर्यावरण,भगवान सूर्य और माँ भगवती की पूजा से जुड़े महान छठ पर्व पर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों ने सनातन परंपरा एवम आस्था में विश्वास करने वाले जन मन को आहत किया है,उनके दिलों पर गहरी चोट पहुंची है। हर सनातनी आज बेचैन और परेशान हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह जिम्मेवारी है कि कोविड19 को भी रोका जाए एवम आस्था के साथ भी खिलवाड़ नही हो।
दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार को ऐसे निर्णय लेने के पहले छठ पूजा आयोजन से संबंधित धार्मिक, सामाजिक संगठनों से विचार विमर्श के बाद ही ऐसे तुगलकी फरमान जारी करने चाहिये थे। यह महान पर्व प्रकृति और जलाशयों से जुड़ा पर्व है। जहां एक सामान्य गरीब व्रतधारी भी इसे सम्पन्न कर सकता है।इसलिये सरकार का यह निर्देश कि इसे घर से ही मनाएं सामान्य जनआस्था पर भी चोट है। इसप्रकार व्रत को घर मे मनाना सबके लिये संभव भी नही है। उन्होंने कहा कि कहा कि जनहित में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी यह अनुरोध करती है कि राज्य सरकार छठ व्रत को लेकर जारी दिशा निर्देश पर पुनर्विचार करे।
Comments are closed.