City Post Live
NEWS 24x7

टूट गई उपेन्द्र कुशवाहा की रालोसपा, भगवान सिंह समेत दर्जनों नेता होगें JDU में शामिल

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

टूट गई उपेन्द्र कुशवाहा की रालोसपा, भगवान सिंह समेत दर्जनों नेता होगें JDU में शामिल

सिटी पोस्ट लाइव : NDA छोड़ने के एलान के साथ ही रालोसपा में बड़ी टूट हो गई है. पहले ही NDA नहीं छोड़ने की चेतावनी दे चुके रालोसपा नेता भगवन सिंह कुशवाहा सिटी पोस्ट लाइव से बातचीत में यह एलान कर चुके थे कि अगर उपेन्द्र कुशवाहा ने NDA छोड़ने का फैसला लिया तो पार्टी टूट जायेगी. भगवन सिंह कुशवाहा ने  राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए से नाता तोड़ने के बाद रालोसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मुख्य प्रवक्ता भगवान सिंह कुशवाहा ने उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्री बनाकर कुशवाहा समाज का सम्मान बढ़ाया था. पीएम ने जिस तरह उपेंद्र पर भरोसा किया, इस भरोसे को तोड़कर उन्हें बीच में एनडीए छोड़कर नहीं जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा केंद्र सरकार में मंत्री रहते हुए ‘कुछ दूसरे हाथों’ की कठपुतली बन चुके थे.

भगवन सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के ज्यादातर कार्यकर्ता नहीं चाहते हैं कि कुशवाहा एनडीए से अलग हों. लेकिन उनकी मर्जी के खिलाफ उपेन्द्र कुशवाहा ने NDA को छोड़ दिया. भगवान  सिंह  कुशवाहा ने कहा कि अब बहुत जल्द ही पार्टी के दर्जनों नेता हजारों कार्यकर्त्ता इसी महीने किसी भी दिन जेडीयू में शामिल हो जायेगें. ललन गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक ललन पासवान ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के अलग होने से एनडीए पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. एनडीए और मजबूत होगा. साढ़े चार साल तक मंत्री बनकर मलाई खाने बाले कुशवाहा को आज ज्ञान हुआ की बीजेपी आरएसएस के एजेंडा लागू कर रही है. कुशवाहा के किसी बयान को जनता नोटिस नहीं लेने वाली है.

गौरतलब है कि रालोसपा के सांसद रामकुमार शर्मा और दोनों विधायक नीतीश कुमार के लगातार संपर्क में बने हुए हैं. वो शुरू से ही NDA के पक्ष में अपना बयां देते रहे हैं. जाहिर अब वो JDU के साथ चले जायेगें. उपेन्द्र कुशवाहा के NDA छोड़ने के पहले ही BJP ने कुशवाहा नेता समारत चौधरी का एलिवेशन शुरू कर दिया था. दूसरी तरफ नीतीश कुमार ने रालोसपा के संसद और विधायकों को तोड़ने के साथ साथ रालोसपा के बड़े नेता भगवन सिंह कुशवाहा को उपेन्द्र कुशवाहा की जगह प्रोजेक्ट करने का आश्वासन दे दिया था. जाहिर है BJP-JDU दोनों की तरफ से पहले से ही उपेन्द्र कुशवाहा के काट की तैयारी शुरू हो गई थी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.