उपेन्द्र कुशवाहा बोलें -पीएम को हटाने के लिए जनता कर रही है मतदान का इन्तजार
सिटी पोस्ट लाइव- एक बार फिर रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार कि जनता बेसब्री से 8 लोकसभा क्षेत्रों पर मतदान के लिए इंतज़ार कर रही है. आगे उन्होंने कहा क्षेत्र की जनता मन बना चुकी है जो 19 मई को अपना फैसला सुना देगी. बिहार की जनता नरेन्द्र मोदी को सता से बेदखल करने के लिए तैयार है .उन्होंने ये सभी बातें अपने संसदीय क्षेत्र काराकाट के डेहरी में अपने प्रचार के दौरान कही.
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि बिहार की बची हुई 8 सीटों पर मतदाता मतदान के लिए इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मतदाता यही सोंच रहे हैं कि कब ईवीएम तक पहुंचे और बटन दबाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की सत्ता से बेदखल करें. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र काराकाट के डेहरी में अपने प्रचार के दौरान आखरी दिन ये बातें कही. रालोसपा सुप्रीमो की माने तो क्षेत्र की जनता ने अपना मन बना लिया है और 19 मई को वह फैसला सुना देगी.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अंतिम चरण के मतदान के बाद पूरे देश से भाजपा का पांव उखड़ जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों में जो अविश्वास पैदा हुआ है, उसको लेकर लोग भाजपा को हटाने के लिए मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि उनके कार्य क्षेत्र में उनकी जीत सुनिश्चित हो चुकी है और मतदान के दिन का इंतजार कर रहे हैं. गौरतलब है कि आज अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार का आखिरी दिन है. सभी उम्मीदवार ने अपने-अपने प्रत्याशियों के प्रति चुनाव प्रचार में जोर लगा दिया है.
बता दें कि रालोसपा पार्टी पहले एनडीए के घटक दल का ही हिस्सा थी.लेकिन सम्मान पूर्वक सीट न देने का आरोप लगाकर रालोसपा प्रमुख एनडीए से बाहर आ गए थें.जिसके बाद वह महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे है.वहीं उपेन्द्र कुशवाहा दरभंगा में दिए गए अपने विवादित बयानों को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. वहाँ उन्होंने माता सीता पर विवादित बयान दिया था जिसपर राजनीति खूब गरमाई थी.
जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.