City Post Live
NEWS 24x7

पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर SP ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिया निर्देश

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: पंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा होने के साथ जिला प्रशासन शेखपुरा समाहरणालय स्थित मंथन सभा कक्ष में सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी कार्तिके के शर्मा और डीएसपी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से बैठक की. बैठक में आगामी पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस अधिकारियों और थानाध्यक्षों को कई दिशा-निर्देश दिए गए.

एसपी कार्तिकेय शर्मा ने अंचल निरीक्षक के साथ-साथ सभी थानाध्यक्षों को अभी से ही धारा 144 के वांछित पर कार्रवाई के साथ-साथ पुलिस गश्त तेज और सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया है. एसपी ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराए जाने में जिला प्रशासन और पुलिस की पहली प्राथमिकता है. जिस पर अभी से कर्रवाई करना शुरू किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि, थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष तौर पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं, विधि व्यवस्था बनाए जाने को लेकर भी निर्देश दिया जा रहा है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विशेष चौकसी का निर्देश दिया गया है. वहीं, पंचायत चुनाव के मध्य नजर आचार संहिता से संबंधित भी निर्देश का अनुपालन का आदेश जारी किया गया है. इस बैठक में एसपी के साथ हेड क्वार्टर डीएसपी एसडीपीओ शेखपुरा और बरबीघा अंचल निरीक्षक के साथ साथ सभी थानाध्यक्ष और ओपी अध्यक्ष शामिल हुए.

शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.