सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में जातीय जनगणना को लेकर अपनी मांग पर जबरदस्त अड़े हुए हैं. वे अपनी मांगों को मनवाने की हर एक कोशिश में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में खबर सामने आ रही है कि, नेता प्रतिपक्ष अब जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे और इस मामले पर चर्चा करेंगे. मीडिया के सामने उन्होंने कहा कि, हम लोग मुख्यमंत्री से मुलाकात करने जाएंगे. विपक्ष की तरफ से मुख्यमंत्री जी से समय लिया गया है. हमने दो प्रस्ताव रखा है उस पर विचार किया जाए.
साथ ही कहा कि, सत्ता में डबल इंजन की सरकार है और इन्हीं लोगों की सरकार दिल्ली में भी है. इसलिए एक कमेटी बनाई जाए और विधानसभा की सर्वसम्मति से पास कराकर प्रधानमंत्री से मिलने का समय लिया जाए. ताकि जल्द से जल्द जातिगत जनगणना हो. साथ ही सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री जी इस पर राजी नहीं होंगे. मुख्यमंत्री जी सिर्फ कहते हैं कि जातीय जनगणना होना चाहिए लेकिन कहने से नहीं होता है इसे करवाना पड़ेगा.
दूसरा प्रस्ताव है जैसे कर्नाटक सरकार ने अपने खर्चे पर जातिगत जनगणना करवाई उस तरह से जातिगत जनगणना यहां भी कराया जाए. राज्य सरकार अपने खर्चे पर कराएं. अगर मुख्यमंत्री जातिगत जनगणना चाहते हैं तो खुद अपने खर्चे पर जातिगत जनगणना कराएं. आखिर किस मुंह से हम लोग दिखाएंगे कि सर्वसम्मति से हम लोगों ने पास कराया. महत्व क्या रह जाएगा इस विधानसभा का. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि, वे 1 बजे हम मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे.
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, जितने भी बीजेपी के मंत्री और विधायक हैं, वे प्रधानमंत्री की कठपुतली हैं. हम सभी अति पिछड़े, पिछड़े, ओबीसी नेताओं से कहेंगे उनकी असली जीत तब होगी जब जातिगत जनगणना होगी. जब पता चलेगा कि आप कितने प्रतिशत थी, तब आपके हिसाब से बजट बनेगा. यह कोई कृपा थोड़े ही है इसका तो अधिकार बनता है. यह हमारा अधिकार है यह तो मिलना चाहिए था. वहीं इस दौरान उन्होंने लालू जी के सवाल पर कहा कि, वो रिकवर कर रहे हैं. पार्लिमेंट जा रहे हैं. बहुत जल्द बिहार की जनता के बीच आएंगे.
Comments are closed.