City Post Live
NEWS 24x7

सीएम नीतीश का हमला, कुछ लोगों को बिहार का गलत प्रचार करने में आनंद आता है

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : चुनाव का समय नजदीक है ऐसे में सरकार अपने कार्यों को अंतिम रूप देने में लगे हैं. मतलब स्कूल, पूल या अन्य जरुरी योजनाओं को पूरा करवा रहे हैं. इसी क्रम में आज सीएम ने 3304  पंचायतों में हाईस्कूल की शुरूआत की. इस मौके पर सीएम नीतीश ने उनलोगों पर हमला बोला जो लगातार ये कहते पाए जा रहे कि बिहार में कुछ काम नहीं हुआ. उनका इशारा वैसे तो विपक्ष पर था लेकिन उनके इस बयान को चिराग पासवान के साथ भी जोड़कर देखा जा रहा है.

दरअसल सीएम नीतीश ने कहा कि पता नहीं क्यों बिहार में इतना काम हो रहा फिर भी कुछ लोग क्या से क्या बातें करते हैं. बिहार का गलत प्रचार किया जाता है. उन्होंने कहा कि जिनको प्रचारित करने में आनंद आता है वे करें… हमको क्या हम तो सेवा करने में विश्वास करते हैं. जनता मालिक है और वह सबकुछ देखती है. हम तो सेवा में विश्वास और लोगों के कल्याण का काम करते हैं.

बता दें वैसे तो बिहार में विकाश और अपराध पर प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव लगातार हमलावर रहते हैं. उनका आरोप होता है कि सीएम नीतीश ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया. विकाश होता तो लोग नौकरी के लिए नहीं तरसते. लेकिन चिराग पासवान ने तो बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट के जरिये नीतीश कुमार के किए कार्यों की बखिया उधेड़ दी. उन्होंने ने न सिर्फ खुद दौरा किया बल्कि पंचायत स्तर की रिपोर्ट तैयार की. इनदिनों भी बिहार के सीएम पर हमलावर हैं. ये और बात है कि वे विपक्षी नहीं बल्कि गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन उनके हमले विपक्षियों से कम भी नहीं है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.