विधायकी से सांसदी की राह पर हैं ये छह विधायक, जेडीयू ने अपने विधायकों को मैदान में उतारा
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के आधे दर्जन विधायक इस बार सांसदी की राह पर हैं यानि वे लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। बिहार के अलग-अलग राजनीतिक दलों ने अपने विधायकों को सांसदी का टिकट दिया है जिसमें सबसे ज्यादा जेडीयू ने अपने तीन विधायकों को लोकसभा चुनाव का टिकट थमाया है जबकि राजद ने दो और कांग्रेस ने एक विधायक को टिकट दिया है।
जदयू ने सिमरी बख्तियारपुर के विधायक दिनेश चंद्र यादव को सिंबल देकर मधेपुरा से अपना प्रत्याशी बनाया है। मधेपुरा में दिनेश चंद्र यादव का मुकाबला राजद प्रत्याशी शरद यादव और जन अधिकार पार्टी के राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से होना है।दिनेश चंद यादव के अलावा जदयू के नाथनगर विधायक अजय मंडल भागलपुर से चुनाव मैदान में हैं। यहां से राजद नेता और पिछली बार के विजेता शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल मैदान में है।
जदयू के तीसरे विधायक हैं गिरिधारी यादव। गिरिधारी यादव ने बेलहर से जदयू के लिए विधानसभा सीट जीती थी। इस बार वे सांसद प्रत्याशी हैं और बांका से ताल ठोंक रहे हैं। बांका में राजद ने उनके सामने जय प्रकाश नारायण यादव को खड़ा किया है। जदयू की तरह राजद और कांग्रेस के भी तीन विधायक इस बार सांसद बनने के लिए चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। राजद ने बेलागंज के विधायक सुरेंद्र यादव को जहानाबाद से सांसद प्रत्याशी बनाया है।
जहानाबाद में सुरेंद्र प्रसाद का मुकाबला जदयू प्रत्याशी चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी से होना है।जहानाबाद से ही यहां के सांसद डॉ. अरुण कुमार सिंह भी मैदान में हैं। जाहिर है यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। राजद के दूसरे विधायक हैं चंद्रिका राय। लालू प्रसाद के समधी और परसा विधायक चंद्रिका राय को राजद ने सारण से अपना सांसद प्रत्याशी बनाया है।
Comments are closed.