सिद्धू के बयान पर सियासत तेज, गिरिराज ने कहा-पाक के एजेंडे पर काम कर रहे राहुल
सिटी पोस्ट लाइव : मंगलवार को कांग्रेस के लिए प्रचार अभियान के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने बिहार के कटिहार जिले में एक रैली को संबोधित किया और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान बोलते बोलते नवजोत ने ऐसी बात कह दी कि जिससे राजनीति और गरमा गई. जिसके बाद उनपर भाजपा हमलावर हो गई है. दरअसल सिद्धू ने कहा ‘ मैं आपको चेतावनी देना आया हूं मुस्लिम भाइयों, ये बांट रहे हैं आपको. ये यहां ओवैसी जैसे लोगों को लाकर एक नई पार्टी साथ में खड़ी कर आप लोगों के वोट बांट कर जितना चाहते हैं. अगर तुम लोग एकट्ठे हुए, एक जुट होकर वोट डाला तो मोदी सुलट जाएगा.’
इस बयान के बाद अब केंद्रीय मंत्री और बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने सिद्धू के बयान को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोला है. गिरिराज ने कहा कि सिद्धू के बयान से स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी भारत में पाकिस्तान के एजेंडे पर काम कर रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू के कटिहार में दिए गए बयान का वीडियो शेयर करते हुए गिरिराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘सिद्धू का बयान और केरल में नामांकन का दृश्य एक बात साफ-साफ कहता है कि राहुल गांधी पाकिस्तान के एजेंडे पर भारत में काम कर रहे हैं. ये नए जिन्ना का प्रोजेक्ट हिंदुस्तान में नहीं चलेगा. जनता एक होगी और पाकिस्तानी एजेंडे को फेल करेगी.’
सिद्धू का बयान और केरल में नामांकन का दृश्य एक बात साफ साफ कहता है कि राहुल गांधी पाकिस्तान के अजेंडा पर भारत में काम कर रहे हैं.. ये नए जिन्ना का प्रोजेक्ट हिंदुस्तान में नहीं चलेगा ..जनता एक होगी और पाकिस्तानी एजेंडे को फेल करेगी। pic.twitter.com/y8X44hzbaQ
— Chowkidar Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) April 17, 2019
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू का बयान भी बसपा प्रमुख मायावती के जैसा ही है. बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी के देवबंद में में सपा-बसपा-रालोद महागठबंधन की पहली चुनावी रैली में मुस्लिम मतदाताओं का आह्वान करते हुए कहा था कि भाजपा को कांग्रेस नहीं हरा सकती. उसे सिर्फ महागठबंधन हरा सकता है, लिहाजा मुस्लिम मतदाता कांग्रेस को वोट देकर उसे ज़ाया करने के बजाय महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में एक तरफा मतदान करें.
Comments are closed.