सिटी पोस्ट लाइव: अरुणाचल प्रदेश में 6 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है. वहीं राजद के तरफ से नीतीश कुमार को ऑफर भी आने शुरू हो गए हैं. इसी बीच राजद के के बड़े नेता श्याम रजक ने बड़ा बयान दे दिया है. श्याम रजक ने दावा करते हुए कहा कि, जदयू के 17 विधायक राजद के संपर्क में हैं और वे सभी कभी भी राजद में शामिल हो सकते हैं.
वहीं नीतीश कुमार को अपनी पार्टी में शामिल होने का ऑफर देते हुए राजद नेता और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि, नीतीश जी आपकी सहयोगी पार्टी भाजपा आपको परेशान कर रही है आप बिहार की गद्दी का लोभ छोड़िए और केंद्र की राजनीति कीजिए. वहीं राजद ने नीतीश कुमार को यह भी ऑफर दिया था कि राजद नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट बनाएगी.
वहीं श्याम रजक के बयान पर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने का पलटवार किया है और उन्होंने कहा कि, वह तो 14 जनवरी को पता चलेगा कि किसके विधायक कहां जातें हैं.14 जनवरी के बाद श्याम रजक जी राजद में रहेंगें भी कि नहीं यह बड़ा सवाल है. NDA में किसी तरह का कोई विवाद नहीं, हम नीतीश कुमार के साथ मज़बूती से खड़े हैं. जदयू के 6 विधायकों के बीजेपी में शामिल से नीतीश कुमार भी परेशान थे. जिसके कारण 26 और 27 को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म होने के बजाय नीतीश कुमार ने फिर से 28 दिसंबर को जदयू के कार्यकर्ताओं से वन टू वन बातचीत की थी.
Comments are closed.