City Post Live
NEWS 24x7

धान खरीद को लेकर श्रेयसी सिंह ने सदन में किया सवाल, अधिकारियों पर धोखाधड़ी का लगाया आरोप

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: आज बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते साथ ही राजनीतिक नेताओं के तरफ से सवाल खड़े करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में सत्ता पक्ष के ही विधायक ने धान खरीद को लेकर सवाल किया. दरअसल, भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह जो कि जमुई विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी हुई है. उन्होंने ने ही धान खरीद को लेकर सरकार से सवाल कर दिया है.

इसके साथ ही उन्होंने अदिकारियों पर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप भी लगाया है. दरअसल, वे सदन में अपने क्षेत्र के किसानों का मुद्दा लेकर आई थी. सत्र के दौरान उन्होंने कहा कि, धान खरीद के दौरान अधिकारी किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. इसके साथ ही श्रेयसी सिंह ने मंत्री से इस मामले की जांच करने का अनुरोद किया.

वहीं उनके इस आरोप को कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने गंभीरता से लिया और उन्होंने अपने जवाब में कहा कि, जिन भी किसानों से धान की खरीद की जाती है उनके हस्ताक्षर या फिर अंगूठे के निशान प्राप्ति रसीद पर कराई जाती है. जो पेमेंट होता है वह ऑनलाइन तरीके से होता है. इसमें किसी तरह की गड़बड़ी की कोई आशंका नहीं है. साथ ही कहा कि किसानों के साथ धोखा नहीं हो सकता है.

बता दें कि, आज सदन की कार्यवाही से पहले सदन के बाहर नेताओं का जबरदस्त हंगामा शुरू हुआ. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधायक मंत्री मदन सहनी से सदन में माफी मांगने की मांग कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वहीं राजद के विधायक कानून व्यवस्था और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.