City Post Live
NEWS 24x7

‘शाॅटगन’ ने फिर दुहराया, पटना साहिब से हीं लड़ेंगे चुनाव, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से की मुलाकात

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

‘शाॅटगन’ ने फिर दुहराया, पटना साहिब से हीं लड़ेंगे चुनाव, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से की मुलाकात

सिटी पोस्ट लाइवः बीजेपी के बागी नेता शत्रुध्न सिन्हा ने एक बार फिर दुहराया है कि चाहे सिचुएशन कुछ भी हो लेकिन लोकेशन वही होगा यानि वे पटना साहिब सीट से हीं 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले भी शत्रुध्न सिन्हा यह बात कह चुके हैं हांलाकि वे किस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेगे यह साफ नहीं है क्योंकि बीजेपी से उन्हें इस बार टिकट नहीं मिलेगा क्योंकि लगातार वे बीजेपी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करते रहे हैं और बीजेपी विरोधी मंचो पर नजर आते रहे हैं। भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. करीब डेढ़ घंटे की इस मुलाकात को भाजपा नेता सिन्हा ने महज श्शिष्टाचारश् बताया है.शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ये सब बहुत अच्छे लोग हैं. मुलायम जी का मैं बहुत सम्मान करता हूं. अखिलेश उनके बेटे बहुत संस्कारी हैं. मुलाकात का गलत अर्थ न निकाला जाए. यह सिर्फ शिष्टाचार भेंट है.उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश और विपक्ष प्रधानमंत्री और सेना के साथ एकजुट है. प्रधानमंत्री मुखिया हैं. हम सब उनकी तरफ देख रहे हैं. ये सब जब तक किसी लॉजिकल परिणाम तक न पहुंच जाए, तब तक सतर्क रहने की जरूरत है.

शॉटगन’ ने कहा कि इस बारे में हमने ट्वीट भी किया है. ऐसा एक्शन होना चाहिए कि कोई दोबारा पुलवामा जैसी हिमाकत न करे. उल्लास करें, लेकिन यह सेलिब्रेशन का वक्त नहीं है. ये देश की एकता व सुरक्षा कायम रखने की घड़ी है.शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैं इतना ज्ञानी नही हूं कि 35ए पर बात करूं. अभी इस विषय से विषयांतर हो जाऊं. फिर पटना से चुनाव लड़ने की संभावना के संदर्भ में उन्होंने कहा कि सिचुएशन कुछ भी हो, लोकेशन वही होगा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.