City Post Live
NEWS 24x7

उपेन्द्र कुशवाहा को शिवानंद की चेतावनी, नीतीश के मायाजाल से बचना मुश्किल

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

उपेन्द्र कुशवाहा को शिवानंद की चेतावनी, नीतीश के मायाजाल से बचना मुश्किल

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार उठा-पटकौर दल-बदल की सियासत जारी है. उपेन्द्र कुशवाहा नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं वहीं जेडीयू ने उनके दो विधायकों समेत एक सांसद और एक वरिष्ठ नेता को सेट कर दिया है. ये कभी भी अब जेडीयू में शामिल हो सकते हैं. यानी एकबार फिर से उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी टूट के कगार पर खडी है. अब आरजेडी नेता शिवानन्द तिवारी ने इसको लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला है.शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार को व्याह मोह में फंसा हुआ नेता बताते हुए कहा है कि उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी के विधायक अब टूट सकते हैं क्योंकि नीतीश कुमार उनके विधायकों पर अपना मायाजाल डाल चुके हैं. शिवानंद ने कहा कि सत्ता तो अपने आप में एक माया है.

उन्होंने जन-प्रतिनिधियों का मान बिहार में गिरा देने का आरोप नीतीश कुमार पर लगाते हुए कहा कि अब यहाँ कलेक्टर और एसपी सांसदों-विधायकों को कुर्सी तक ऑफर नहीं करते. शिवानन्द तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार के मायाजाल बच निकलना किसी के लिए कठिन है. रालोसपा जैसी छोटी पार्टी के विधायकोण के लिए तो और भी मुश्किल्हाई. शिवांनंद ने उपेंन्द्र कुशवाहा पर भी तंज कसते हुए कहा कि उपेन्द्र जी अभी उहापोह में हैं.उन्हें क्या करना है इस पर वे स्वंय स्पष्ट नहीं दिख रहे हैं. अगर भाजपा गठबंधन में ही उनको रहना था तो उन्हें बात को इतनी दूर तक नहीं ले जाना चाहिए था. शिवानंद ने आगे कहा कि कुशवाहा को नीतीश कुमार का डीएनए रिपोर्ट मांगने के बाद नीतीश कुमार के साथ उसी गठबंधन में बने रहना उनके खुद के लिए आत्मघाती है.उन्होंने कहा कि अब जब यह मामला सड़क तक पहुँच गया है. उनके नेता कार्यकर्त्ता उनके मान सम्मान के लिए अपना सर तक फोड़वा चुके हैं, ऐसे में कुशवाहा का  व्यामोह में फंसे रहना आत्मघाती होगा.

गौरतलब है कि आज शाम में रालोसपा के दो विधायक  सुधांशु शेखर और  ललन पासवान जेडीयू नेता प्रशांत किशोर से मिलाने पहुँच गए. ऐसी खबर है कि ये कभी भी जेडीयू में शामिल हो सकते हैं.उपेन्द्र कुशवाहा खुद अपने ट्विट में नीतीश कुमार पर अपनी पार्टी के विधायकों को लालच देकर तोड़े जाने का आरोप लगा चुके हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.