सिटी पोस्ट लाइवः आने वाले दिनों में बिहार की सियासी तस्वीर कैसी हो सकती है इसके संकेत मिलने लगे हैं। चुनावी साल के शुरूआत में लगा घमासान सिर्फ महागठबंधन में हीं है लेकिन कुछ महीने बीतने के बाद यह साफ हो गया कि एनडीए में भी सबकुछ ठीक नहीं है। बिहार का राजनीतिक घटनाक्रम अब कुछ ऐसा है कि चिराग पासवान हैं तो जेडीयू-बीजेपी के सहयोगी लेकिन विपक्ष के साथ खड़े नजर आ रहे हैं दूसरी तरफ आरजेडी का भी उन्हें पूरा सपोर्ट मिल रहा है। इन दिनों सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर रहने वाले चिराग पासवान ने शराबबंदी के बहाने नीतीश पर निशाना साधा था।
चिराग के बयान के समर्थन में अब राजद नेता शिवानंद तिवारी खड़े हो गये हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में चुनाव नहीं कराने के साथ-साथ शराबबंदी पर भी चिराग ने जो सवाल खड़ा किया है, वह बहुत ही वाजिब है. शिवानंद तिवारी ने आरोप लगाया है कि राज्य में शराबबंदी के सच से राज्य में कौन अवगत नहीं है. सरकार ने पहले गांव-गांव में शराब की दुकान खुलवा दी और जब लोग इसके सेवन के आदी हो गये तो शराबबंदी की घोषणा कर दी.
उन्होंने चुनाव नहीं कराने के चिराग के स्टैंड का भी समर्थन किया है. साथ ही कहा है कि कोराना को लेकर एक भय का महौल बना हुआ है. राज्य के मुखिया खुद इतने डरे हैं कि महीनों से चैखट से बाहर नहीं निकले. ऐसे में चुनाव कराना उचित नहीं है.
Comments are closed.