झारखंड की 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना, बीजेपी से नहीं होगा कोई गठबंधन
सिटी पोस्ट लाइवः शिवसेना झारखंड की 12 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है। दिलचस्प यह है कि केन्द्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना का झारखंड में बीजेपी से गठबंधन नहीं होगा। आज शिवसेना द्वारा आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए झारखंड के प्रदेश प्रभारी दयानंद कश्चप ने एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। दयानंद कश्यप के मुताबिक झारखंड में शिवसेना शिवसेना झारखंड में भी लोकसभा में अपने उम्मीदवार उतारेगी।
दयानंद कश्यप ने कहा कि शिवसेना झारखंड की 14 में से 12 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी मे हैं और जिसमें से 4 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया गया है। गिरिडीह, कोडरमा, लोहरदग्गा और दुमका के उम्मीदवारों के नाम का एलान शिवसेना ने आज आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में कर दिया है।
Comments are closed.