City Post Live
NEWS 24x7

शेल्टर होम केस: तेजस्वी के बयान पर जेड्यू का तंज,उनके घर बाली-सुग्रीव की लड़ाई

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

शेल्टर होम केस: तेजस्वी के बयान पर जेड्यू का तंज,उनके घर बाली-सुग्रीव की लड़ाई

सिटी पोस्ट लाइव- मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में 11 बच्चियों के कथित हत्या मामले में सीबीआई के हलफनामा दायर करते ही बिहार में सियासी उबाल आ गया है. तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को राक्षस राज तक कह दिया है और सरकार के बर्खास्तगी तक की मांग कर दी है. लेकिन इस हमले पर जेड्यू ने भी पलटवार किया है. जेड्यू ने पलटवार करते हुए कहा कि जांच निष्पक्ष रूप से जारी है और राजद के हो-हल्ला करने से कुछ नहीं होता है.

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में तेज करवाई हुई. सीबीआई जाच शुरू हुई जिसके बाद मंत्री मंजू वर्मा का इस्तीफा हुआ. दोषियों पर तेज कार्रवाई हो रही है ऐसे में सीएम नीतीश कुमार पर सवाल उठाना गलत है. बता दें कि तेजस्वी ने कहा था कि मुजफ्फरपुर का एक मंत्री भी इसमें शामिल है, लेकिन उसे बालिका गृह कांड में बचाया जा रहा है. बिहार में राक्षस राज आ गया है एक तरफ दुर्योधन तो एक तरफ रावण बैठा हुआ है. मुख्यमंत्री मूंछ वाले और तोंद वाले अंकल को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं.

इस बात का जवाब देते हुए पार्टी प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि नीतीश कुमार को जनता ने चुना है और वे जनता की चुनी हुई सरकार के मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार. आरजेडी के कांव-कांव करने से कुछ नहीं होता. उन्होंने कहा कि जो लोग हमारी सरकार को राक्षसी राज बताते हैं, वो जरा अपने बारे में सोचें कि रावण की सेना बनाए बैठे हैं. उनके घर में बाली और सुग्रीव की लड़ाई चल रही है.

आपको बता दें कि बिहार का मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड जिस समय उजागर हुआ था उस समय बिहार की राजनीति में सियासी उबाल आ गया था. जनता में भी इसको लेकर खासा आक्रोश देखा गया था. नीतीश सरकार पर विपक्ष ने सड़क से लेकर संसद तक नीतीश सरकार को घेरा था. बाद में काफी किरकिरी होने के बाद बिहार सरकार ने सीबीआई जांच को मंजूरी दी थी.

जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.