सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा जातीय जनगणना कराए जाने की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राजद जिला अध्यक्ष संजय सिंह के अलावे कई प्रखंड के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे. यह कार्यक्रम शेखपुरा के स्टेशन रोड स्थित राजद के पार्टी कार्यालय से चलकर दल्लू चौक खांडपर सब्जी मंडी होते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंचा.
इस दौरान राजद के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि बिहार में जाति जनगणना काफी जरूरी है. इसको लेकर कई बार मांग भी किया जा चुका है लेकिन, केंद्र सरकार इस मसले पर आनाकानी कर रही है. गौरतलब हो कि, एनडीए गठबंधन में बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जातीय जनगणना कराने की मांग कर रहे हैं. लेकिन, भाजपा विधायक अपनी अलग ही सुर में जाप कर रहे हैं, ऐसे में यह जनगणना काफी जरूरी है.
साथ ही कहा कि, इसको लेकर निचले स्तर के जातियों के कल्याण के लिए योजनाएं बन सकेंगे. जिससे उनका भी विकास हो सकेगा. इसी की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर पूरे बिहार के अलावे शेखपुरा जिले में भी राजद के कार्यकर्तओं ने धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया है. बता दें कि, राजधानी में भी राजद के नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी कि जा रही.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट
Comments are closed.