शत्रुघ्न सिन्हा का पीएम पर सबसे बड़ा हमला, कहा-मुझे भिखारियों से भीख मांगने का सौख नहीं
सिटी पोस्ट लाइव : भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर अबतक का सबसे बड़ा हमला बोल दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे भिखारियों से भीख मांगने का सौख नहीं है. भाजपा के वरिष्ठ नेता व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ही सरकार पर जमकर निशाना साधा, सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पहले दो पंक्ति बोलकर पहले अपनी भड़ास निकाली.
“चिराग देखकर मेरे मचल रही है हवा-2” “कई दिनों से बहुत तेज चल रही है हवा”
“बना रहे थे जो खींचे मेरे तबाही के” “उन्हें खबर नहीं थी कि रुख बदल रही है हवा”
सांसद यही नहीं रुके शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मुझपर आरोप क्यों लगे, क्या कोई गड़बड़ किया हूँ, आज तक किसी मंत्री या प्रधानमंत्री से मैने पहले कभी कोई उपकार नही लिया, कभी कोई काम नही मांगा, शत्रुघ्न ने भड़ास भरे शब्दो मे कहाँ की ऐसे में भिखारियों से मुझे भीख मांगने का सौख नही है. उनसे क्या मांगेंगे, ऐसे भी लोग कह रहे थे की 90%मंत्रियों को लोग पहचानते नही है, पहचानते है तो जानते नही है, जानते है तो मानते नही है और मानते है तो किसी काम के नही है, और काम के लिए जाइये तो एक काम नही कर पाएंगे.
सारा काम पीएमओ ने ले लिया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने अधीन कर लिया है और सारा काम वही से होता है. मैं कई बार कहता हूं कि देश मे जो राजनीति हो रही है, राजनीति जो खेली जा रही है, कौन खेल रहा है one man show and true man army बस वो दो है, और एक वो है जो one man show, true man army है, मुझपर जो उंगलियां उठी, उठी या नही, उठी की मैने कोई गलत काम किया, उंगलियां इसलिए कि मैंने सच और सच का साथ दियाऔर मैने सिद्धांतो पर बात की,
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहां की कल विद्यापति सभागार में चल रहे बिहार बाबू प्राइम एससोसिएशन के कार्यक्रम में सभी लोग थे. वहां मैने कहा कि मुझे गलत क्यों समझते है आप, क्यों कहते है कि साहब ये गद्दारी कर रहे है, सभी लोग कहते है पार्टी में रहने के बाद भी अकेले यही पार्टी के बारे में ऐसा कोई बोलते है, इन्हें पार्टी से निकाल देना चाहिए, इनको टिकट नही मिलना चाहिए, पार्टी इस बार इन्हें टिकट नही देगी, ऐसे में सांसद ने कहा कि हमारे साथ तमाम लोग है, युवा शक्ति साथ है, सब लोग साथ है तो तुम्हारे टिकट की कौन फिक्र करता है.
भाई तुम टिकट दो या ना दो, यह नही सोचा कि मैं टिकट लूंगा या नही, ये क्यों ऐसी बात करते हैं, मेरा क्या कसूर है जब मैं सच्चाई की बात करता हूँ, सांसद ने जनता जनार्धन को जोश भरते हुए कहाँ की जरा गौर करके हमारे माताएं बहने सुनियेगा, मैं भारतीय जनता पार्टी का अवश्य हूँ लेकिन मैं भारतीय जनता पार्टी से पहले भारत की जनता का हूँ. जबाबदेही जिम्मेवारी लोगों के प्रति है. किसान, दलित, महिलाओं, गरीब और वांछित -वांछित -लोगो के लिए हमारी जिम्मेदारी बनती है. गलत काम यदि आप लोग करोगे तो मैं बर्दास्त नही करूंगा. मैं बोलूंगा, मैं आपके लिए नॉकरी नही कर रहा हु मैं जनता -जनार्धन की नॉकरी कर रहा हूँ.
Comments are closed.