भाजपा से शत्रुघ्न सिन्हा की जल्द होगी विदाई!

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : अभिनेता व भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा लगातार बीजेपी विरोधी नारे देते आ रहे हैं. कभी नोटबंदी तो कभी तीन तालाक कभी पीएम मोदी के कार्यों के खिलाफ बयानों के कारण सुर्खियाँ बटोरते रहे हैं.  भाजपा के पहले स्टार प्रचारक रहे शत्रुघ्न सिन्हा कभी पार्टी के लिए बेहद खास माने जाते थे, लेकिन अटल बिहारी बाजपेयी के शासनकाल के बाद इस अभिनेता से बने नेता को बीजेपी ने थोड़ा दूर क्या किया सिन्हा दूर होते ही चले गए. उनका भी नाम यशवंत सिन्हा जैसे बागी नेताओं में शुमार होने लगा. बता दें एक बार फिर यशवंत सिन्हा की अगुवाई में गठित राष्ट्र मंच के पहले अधिवेशन जो एनडीए सरकार के खिलाफ बुलाई गई है, उसमें शत्रुघ्न शामिल होने जा रहे हैं.इस अधिवेशन में विपक्षी दल के कई नेता जिनमें भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह एवं आशुतोष, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, राजद के तेजस्वी यादव, जदयू के उदय नारायण चौधरी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहेंगे. ऐसी स्थिति में जब भाजपा सरकार कई मुद्दों में घिरती नजर आ रही है तो शत्रुघ्न सिन्हा का शामिल होना उनके लिए खतरे की घंटी है. हालाँकि कुछ दिनों पहले एक न्यूज़ चैनल के इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि मुझे भाजपा से अब कोई प्रेम नहीं रहा है. पार्टी में अब मेरी कोई पूछ नहीं रही. उन्होंने कहा कि जब देश में मोदी की लहर में भाजपा की सरकार बनी तब भी मुझे अनदेखा किया गया. मुझे केंद्र में कोई पद नहीं मिला, और मुझे लालच भी नहीं. लेकिन दुःख तब हुआ जब उत्तर प्रदेश, उतराखंड, गुजरात जैसे राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए नहीं बुलाया गया. शत्रुघ्न सिन्हा इकलौते ऐसे नेता हैं जो कॉंग्रेस, जदयू, राजद हर पार्टी की तारीफ करते हैं. इतना ही नहीं उनकी नजदीकियां दिन प्रतिदिन राजद से बढती ही चली जा रही है. जिसका जीता जगता नमूना लालू के जेल जाने के बाद देखा गया. अब देखना है कि भाजपा शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी से बहार का रास्ता दिखाती है या शत्रुघ्न खुद भाजपा को छोड़ दूसरी राह अपनाते हैं. यह फैसला आनेवाले चुनाव में साफ़ हो जायेगा.

Share This Article