City Post Live
NEWS 24x7

गया में जनसभा को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

गया में जनसभा को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

सिटी पोस्ट लाइव :  पीएम मोदी गया और जमुई में सभा कर बिहार में एनडीए के चुनावी अभियान का आगाज कर चुके हैं और अब महागठबंधन के चुनावी अभियान को रफ्तार देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज बिहार पहुंचे. इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला और बीजेपी के संकल्प पत्र को ढकोसला बताया. वहीं, कांग्रेस के घोषणा पत्र को बेहतर बताया. इस दौरान उन्होंने नोटबंदी के फैसले पर सवाल उठाए और ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगवाए.

पूर्व भाजपा सांसद और अब कांग्रेस में शामिल हो चुके शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर लगातार हमले किए और कहा कि आप करें तो रासलीला और राहुल करे तो कैरेक्टर ढीला, वाली कहावत नहीं चलेगी. बिहारी बाबू ने खुद को गया का धरतीपुत्र बताया. इससे पहले गया से महागठबंधन की ओर से हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के उम्मीदवार जीतनराम मांझी ने भी संबोधित किया. उन्होंने गया की जनता से वादा किया कि वे अगर सांसद बने तो फल्गु में बांध बनाएंगे. उन्होंने ये भी वादा किया कि वे गया-बोधगया दोनों को स्मार्ट सिटी बनाएंगे.

बता दें गया आने के क्रम में शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि आज मैं देश के भविष्य के नेता राहुल गांधी के साथ गया में मंच पर होऊंगा और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के लिए वोट करने की मांग करूंगा. ये एक बहुत अच्छा कार्यक्रम होगा. उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा कि रातों-रात लिया गया कोई फैसला नहीं है।वे इस पार्टी के साथ लंबे समय तक चलने वाले संबंध की आशा करते हैं क्योंकि वह एक ऐसे वफादार हैं जो जोश में नहीं, बल्कि होश में काम करते हैं. जाहिर है सिन्हा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के लंबे समय से कटु आलोचक रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.