लालू से मिलने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने साधा BJP पर निशाना, बोले- मैं किसी का शत्रु नहीं
किस पार्टी से चुनाव लड़ेगें, 14 जनवरी के बाद लेगें फैसला, लालू को परेशान करने का लगाया आरोप
लालू से मिलने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने साधा BJP पर निशाना, बोले- मैं किसी का शत्रु नहीं
सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड के सरकारी अस्पताल रिम्स में ईलाजरत लालू यादव से मिलने के बाद बीजेपी के बागी सांसद सह्त्रुघन सिन्हा ने PM मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू यादव को सरकार वेवजह तंग तबाह क्र रही है. पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से शनिवार को मुलाकात के बाद बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘मैं किसी का शत्रु नहीं. हर दल से मेरे बेहतर रिश्ते हैं. मैंने नोटबंदी और जीएसटी पर सरकार को आईना दिखाया’ तो खलनायक बन गया.
दूसरे दल से चुनाव लड़ने के सवाल पर बीजेपी सांसद ने कहा कि मैं सर्वदलीय हूं. कोई मुझे बंगाल से तो कोई दिल्ली से तो कोई झारखंड से चुनाव लड़ाना चाहता है.उन्होंने लालू यादव के छोटे बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को बिहार का चेहरा बताया. बीजेपी सांसद ने नोटबंदी सहित कई मुद्दों पर केंद्र पर हमला बोला और आरजेडी की प्रशंसा करते हुए इशारा किया कि खरमास बाद वह कोई न कोई फैसला जरूर लेंगे.
शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा लालू प्रसाद के समधी डॉ अजय सिंह अपनी पत्नी के साथ रिम्स पहुंचे. वहीं, कांग्रेस नेता डॉ शकील अहमद, सुबोधकांत सहाय और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने भी लालू से मुलाकात की.उधर, झारखंड हाईकोर्ट में लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई 4 जनवरी तक के लिए टल गई. दरअसल, चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद की ओर से खराब स्वास्थ्य और बढ़ते उम्र का हवाला देकर हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गई है.
Comments are closed.