City Post Live
NEWS 24x7

बिहारी बाबू आरजेडी के टिकेट पर पटना-साहिब से लड़ सकते हैं चुनाव

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्टलाईव:(कनक कुमार )पार्टी नेत्रित्व के खिलाफ लगातार विपक्ष की तरह मोर्चा खोलने वाले बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ़ शत्रु  ने हमला  बोला है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ़ की है पटना साहिब से इसबार उनका टिकेट कटना फाइनल हो गया है.पार्टी सूत्रों के अनुसार इसबार शत्रु को पार्टी टिकेट देने से मन कर सकती है.शत्रुद्धन सिन्हा को इस बात का आभास पहले है और इसलिए उन्होंने पार्टी नेत्रित्व पर हमला और तेज कर दिया है.

अब सवाल ये उठता है कि पटना साहिब से जब बीजेपी  टिकेट नहीं देगी तो शत्रू क्या करेगें.रविवार को शत्रून ने साफ़ कर दिया कि पार्टी का टिकेट चाहे मिले या ना मिले वो चुनाव पटना साहिब लोक सभा सीट से ही लड़ेगें.उन्होंने कहा कि स्थिति चाहे जैसी भी हो, वे 2019 लोकसभा चुनावों में पटना साहिब सीट से ही चुनाव लड़ेगें. केंद्रीय मंत्री रह चुके शत्रुघ्न अपने मूल जन्मस्थान पटना साहिब से 2014 लोकसभा चुनाव में जीतकर लगातार दूसरी बार सांसद बने हैं.

शत्रुने रविवार को कहा, लोकेशनवही रहेगी, फिर चाहे स्थिति जैसी भी हो. सांसद शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ़ शत्रू ने पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर इशारे से कटाक्ष करते हुए कहा कि यहां लोकतंत्र है. यहां किसी की तानाशाही नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि नोटबंदी भी गलत फैसला था और पूरी तरह विफल रहा पर कोई बोलने वाला नहीं और हम जब अपनी सरकार को आइना दिखाते है तो मुझे गलत समझा जाता है. GST पर मलेशिया से तुलना करते हुए कहा कि वहां भी GST लागू है और वहां की जनता पूरी तरह तबाह है और यहां अपने भारत देश के अंदर भी वहीँ स्थिति है.

शत्रु ने साफ़ कर दिया कि बीजेपी ने टिकेट नहीं दिया तो दूसरी पार्टी के टिकेट पर ही सही वो चुनाव पटना साहिब से ही लड़ेगें.उन्होंने कहा कि  अगर जनता के हित में बात करना बगावत है तो मैं बागी हू. अगर इस बार हमें टिकट नहीं मिला तो देश में बड़ी बड़ी पार्टियाँ मौजूद है.ऐसा माना जा रहा है कि इसबार शत्रु आरजेडी के टिकेट पर चुनाव लड़ेगें.सूत्रों के अनुसार लालू यादव शत्रु को पटना साहिब से उतारने का फैसला ले चुके हैं .

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.