शत्रु पटनासाहिब से और पत्नी पूनम सिन्हा लखनऊ से लडेगी चुनाव
सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव को लेकर टिकट बंटवारे का का काम अभी शुरू हो चूका है. होली से पहले सभी दलों के उम्मीदवार का नाम फाइनल हो जाना है ताकि उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्र में जाकर मतदाताओं के साथ होली खेल सकें. इसबार की होली कई नेताओं के लिए बेहद रंगीन होगे वहीँ कई नेता मंत्री के होली का रंग टिकेट कट जाने से फीका हो सकता है. अभी खबर आ रही है कि बीजेपी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से RJD के उम्मीदवार हो सकते हैं वहीँ उनकी पत्नी पूनम सिन्हा लखनऊ से सपा की उम्मीदवार हो सकती हैं.अभी शत्रु मुंबई में हैं. सिटी पोस्ट लाइव ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन संभव नहीं हो सका.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी दोनों की जोड़ी इस बार चुनावी मैदान में उतरेगी. पूनम को सपा किसी सीट से अपना उम्मीदवार बनाएगी जबकि शत्रु को पटना साहिब सीट से इस बार कांग्रेस टिकट देगा.गौरतलब है कि आज महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं की बैठक दिल्ली में हो रही है. सूत्रों के अनुसार आज और कल की बैठक में सबकुछ फाइनल हो जाएगा.सूत्रों के अनुसार सीटों की संख्या को लेकर अभी भी मतभेद है. कांग्रेस पार्टी 12 सीटों की मांग पर अड़ी है. लेकिन लालू यादव जीतन राम मांझी के साथ कांग्रेस को टैग कर 11 से ज्यादा सीटें देने को तैयार नहीं हैं.
Comments are closed.