City Post Live
NEWS 24x7

‘शत्रु’ ने फिर किया पीएम पर हमला-पेट्रोल-डीजल से लेकर राफेल पर चेताया

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

‘शत्रु’ ने फिर किया पीएम पर हमला-पेट्रोल-डीजल से लेकर राफेल पर चेताया

सिटी पोस्ट लाइव : पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दाम पर विपक्ष के भारत बंद के बाद अब बीजेपी के बागी नेता पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. शत्रु ने  उनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों की व्याख्या आप कैसे करते हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, राफेल डील पर अनुत्तरित प्रश्नों नोटबंदी और जीएसटी का लोगों पर प्रभाव ये कुछ ऐसे चिंताजनक तथ्य हैं जिनका जवाब जल्द से जल्द मिले तो बेहतर होगा.

शत्रुघ्न ने कहा कि  जब आपको कई मुद्दों पर काम करना है तो आप आरोप लगा रहे हैं कि हमने संसद को ठप्प कर दिया. महोदय आपने कहा था कि रुपया पतला हो गया है और आईसीयू में चला गया है. अब आपका कदम क्या होगा. लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर डालने से पहले हमें इसे सुधारने की जरूरत है, मदद करें गाइड करें अन्यथा बाएं दाएं और या केंद्र से हमें समर्थन देने के लिए कीसी को भी नहीं छोड़ा जा सकता. अपने ट्वीट के अंत में उन्होंने पीएम मोदी को इशारों-इशारों में सावधान करते हुए कहा, फिर न कहना होशियार न किया और खबरदार न किया. लॉन्ग लिव डेमोक्रेसी जय हिंद.

यह पहला मौका नहीं है जब बीजेपी से बागावत कर चुके सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा हो. पहले भी वो नोटबंदी, जीएसटी और अन्य मुद्दों को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते रहे हैं.लगातार वो आम आदमी पार्टी का मंच भी साझा कर रहे हैं. पाटीदार आरक्षण और किसानों के मुद्दों को लेकर अनशन पर बैठे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से मिल चुके हैं. उन्होंने हार्दिक की मांगों और उठाए गए मुद्दों का समर्थन करते हुए उनके आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने की बात कही थी.अब तो शत्रु को कांग्रेस-आरजेडी से लेकर आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने का नयौता भी मिला चूका है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.